साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह अकसर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आती हैं और अपने फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. सामंथा अक्किनेनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह डोंट रश सॉन्ग पर जबरदस्त स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सामंथा अक्किनेनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 16 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. सामंथा अक्किनेनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "विक्की कौशल ने हमें यह करने पर मजबूर किया है. इस अविश्वसनीय महिला अनुषा स्वामी के लिए ढेर सारी बधाइयां और सराहना. मुझे एक साल और दें और फिर मैं वहीं पहुंच जाउंगी, जहां इस समय आप हैं. इनके लिए थोड़ा प्यार जताइये." उनके इस वीडियो पर बॉलीवुड और साउथ के कलाकारों ने भी खूब कमेंट किये और जमकर सामंथा की तारीफें कीं. दीया मिर्जा ने जहां हार्ट शेप इमोजी शेयर कर सामंथा के वीडियो पर रिएक्शन दिया तो वहीं रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट में फायर इमोजी शेयर किया.
सामंथा (Samantha Akkineni) के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट करते हुए दिखाई दिए. एक यूजर ने सामंथा की तारीफें करते हुए लिखा, "ईस्ट और वेस्ट, सैम इज द बेस्ट..." इसके अलावा और भी यूजर सामंथा की खूब तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सामंथा ने अपने वीडियो और फोटो के जरिए यूं सबका ध्यान खींचा हो. वह अपनी कई पोस्ट को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं. उनके करियर की बात करें तो जल्द ही सामंथा अक्किनेनी द फैमिली मैन सीजन 2 में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.