समांथा ने शेयर की नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की फोटो, लिखी ये बात

समांथा रुथ प्रभु से तलाक के कुछ ही दिन बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई की है. दोनों की सगाई एक प्रायवेट सेरेमनी थी, जो नागार्जुन के हैदराबाद स्थित घर में ही पूरी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की फोटो को समांथा ने किया शेयर
नई दिल्ली:

समांथा रुथ प्रभु से तलाक के कुछ ही दिन बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई की है. दोनों की सगाई एक प्रायवेट सेरेमनी थी, जो नागार्जुन के हैदराबाद स्थित घर में ही पूरी हुई. इस सेरेमनी में ज्यादा लोगों ने हिस्सा नहीं लिया. घर ही के लोगों के बीच सगाई का पूरा कार्यक्रम हो गया. इस सेरेमनी के पूरा होने के बाद सबसे पहले साउथ इंडियन सिनेमा के सुपर स्टार नागार्जुन ने ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. और अपनी होने वाली बहू को बधाई और आशीर्वाद दिया था. अब इन दोनों की सगाई की कुछ और फोटोज वायरल हो रही हैं, जिन्हें समांथा धुलिपाला ने शेयर किया है.

समांथा ने शेयर की फोटो

सगाई की कुछ खास फोटोज समांथा ने शेयर की हैं. समांथा, शोभिता धुलिपाला की बहन का नाम भी है. समांथा धुलिपाला की शेयर की हुई फोटो को नागा चैतन्या और शोभिता धुलीपाला के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए समांथा धुलीपाला ने अपने होने वाले जीजू और बहन के लिए एक खास नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा है टू फॉरएवर. इसके बाद उन्होंने दो इमोजी शेयर किए हैं, जिसमें हार्ट का इमोजी भी है. इसके बाद लिखा है 2022 से इंफाइनाइट तक, जिससे ये साफ है कि नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला साल 2022 से साथ हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की सगाई के बाद सामंथा रुथ प्रभु को मिला शादी का प्रपोजल, फैन के वीडियो पर एक्ट्रेस ने भी दे दिया ये जवाब

Advertisement

ऐसी हैं अनसीन तस्वीरें

समांथा धुलिपाला ने जो फोटो शेयर किए हैं, उसमें से एक फोटो में नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला अपनी पूरी फैमिली के साथ दिख रहे हैं. उनकी पहली फोटो में नागा चैतन्या धुलीपाला परिवार के साथ हैं. जबकि जो दूसरी फोटो शेयर की है, उसमें शोभिता धुलीपाला नागा चैतन्या की पूरी फैमिली के साथ हैं. एक फोटो ऐसी भी है, जिसमें दोनों फैमिली एक दूसरे के साथ दिख रही हैं. हर चेहरे पर स्माइल है जो उनकी खुशी को बयां कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News