कटरीना कैफ ने दिया पति विक्की कौशल की सैम बहादुर का रिव्यू, लिखा- मैने पिछले साल से...

Katrina Kaif Gave Sam Bahadur Review: विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हो गई है, जिसका रिव्यू टाइगर 3 एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Sam Bahadur Review In Hindi: सैम बहादुर का कटरीना कैफ ने दिया रिव्यू
नई दिल्ली:

Sam Bahadur Review By Katrina Kaif: रणबीर कपूर की एनिमल के साथ 1 दिसंबर को विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हो गई है, जिन्हें फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच विक्की कौशल की वाइफ और टाइगर 3 एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने सैम बहादुर का रिव्यू दिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर सैम बहादुर का एक पोस्टर शेयर करते हुए लंबा कैप्शन लिखा है.  

कैप्शन में कटरीना कैफ ने लिखा, सैम बहादुर, मेघना गुलज़ार इतनी काव्यात्मक खूबसूरत क्लासिक फिल्म है, जो हमें दूसरे युग में ले जाती है. आप उनकी कहानी को बताने का जुनून और हर शॉट में विस्तार पर ध्यान देख सकते हैं. और सैम !!!… ग्रेस, वीरता, धैर्य क्या परफॉर्मेंस है, फ्लॉलेस, मैं हैरान हूं, आप बहुत प्रेरणादायक हैं, अपनी कला के प्रति बेहद शानदार अलग तरीके से सच्चे हैं. आपको स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ. मैंने पिछले साल आपको खुद को इस फिल्म में ढालते और सैम में बदलते देखा है. याद रखा जाने वाला परफॉर्मेंस विक्की कौशल. रॉनी स्क्रूवाला और आरएवीपी मूवीज को बधाई.

Advertisement

इस पोस्ट को शेयर करते ही विक्की कौशल ने रिएक्शन देते हुए लिखा, आप मेरी सुपरपॉवर हैं. और हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, सपोर्टिव वाइफ के साथ हम खड़े हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, लव यू कैट सपोर्टिव वाइफ यू आर. तीसरे यूजर ने लिखा, कटरीना, विक्की कौशल की सैम बहादुर बेस्ट फिल्म है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: सामने आया अनंत सिंह और Sonu-Monu Gang के बीच Firing का VIDEO | Anant Singh Attack