Sam Bahadur OTT Release: ना नेटफ्लिक्स ना प्राइम वीडियो, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे विक्की कौशल की सैम बहादुर, पढ़ें डिटेल्स

Sam Bahadur OTT Release: विक्की कौशल की सैम बहादुर के रिलीज होने के तीन दिन बाद ही ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sam Bahadur OTT Release: सैम बहादुर के ओटीटी प्लेटफॉर्म की पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

Sam Bahadur OTT Release: विक्की कौशल की सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसने पहले ही वीकेंड पर अच्छी कमाई अपने नाम कर ली है. वहीं आने वाले दिनों में फिल्म बजट का कलेक्शन हासिल कर लेगी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि सेम डे रिलीज हुई एनिमल से सैम बहादुर काफी पीछे छूट गई है. फिल्म सैम मानेकशॉ की बायोपिक ड्रामा है, जिसमें एक बार फिर विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. वहीं इसके अलावा मूवी में सान्या मल्होत्रा, जो कि सैम की पत्नी सिल्ली का किरदार और फातिमा सना शेख, जो भारत की दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाती नजर आ रही हैं. इसी कहानी को सिनेमाघरों में देखने वाले दर्शक अब ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी के चलते हम सैम बहादुर किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसकी डिटेल लेकर आए हैं.  

खबरों के मुताबिक, सैम बहादुर नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम वीडियो पर नहीं बल्कि जी5 पर रिलीज होगी. हालांकि यह डिज्नी हॉटस्टार पर भी रिलीज की जा सकती है क्योंकि विक्की कौशल की फिल्म वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा डिस्ट्रिब्यूट किया गया है. लेकिन यह देखना होगी कि फिल्म दोनों में से किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. वहीं फिल्म के महीनेभर बाद यानी 2024 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है. दरअसल, सैम बहादुर का निर्माण जी स्टूडियोज द्वारा किया गया है. 

Advertisement

बता दें 55 करोड़ के बजट में बनी सैम बहादुर ने पहले दिन 6.25 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़ और तीसरे दिन 10.3 करोड़ की कमाई भारत में की है. वहीं चौथे दिन 22 लाख की कमाई करेगी. इसके बाद भारत में कलेक्शन 25.77 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 30 करोड़ तक पहुंच गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?