सलमान खान की सिकंदर का गदर, ईद से पहले ही भाईजान को ईदी मिलना शुरू

सलमान खान की सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज हो रही है. लेकिन फिल्म ने उनके लिए पहले से ही करिश्मे करने शुरू कर दिए हैं और फैन्स ने तो ईद से पहले ही उन्हें ईदी दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की सिकंदर का तूफान
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता ए.आर. मुरुगदॉस निर्देशित और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म सिकंदर ने रिलीज से पहले ही गदर मचाना शुरू कर दिया है. यही नहीं, सलमान खान के फैन्स ने ईद से पहले ही उन्हें ईदी देनी शुरू कर दी है. सलमान खान की फिल्म सिकंदर की अभी तक सिर्फ एक झलक ही रिलीज हुई है लेकिन फिल्म ने लोकप्रियता के चार्ट में जगह बनानी शुरू कर ली है. तभी तो आईएमडी की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में की लिस्ट में कई दिग्गज नामों को पछाड़ कर यह टॉप पर आ गई है.

सलमान खान की सिकंदर का आईएमडीबी पर जलवा

आईएमडीबी की इस लिस्ट में सिकंदर के टॉप पर पहुंचने को लेकर फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस ने कहा, 'सिकंदर को 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में शीर्ष पर देखकर मैं बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहा हूं. सलमान खान के साथ काम करना अविश्वसनीय अनुभव रहा है. उनकी ऊर्जा और समर्पण ने सिकंदर को उस रूप में जीवंत कर दिया है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इस प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए मैं साजिद नाडियाडवाला का दिल से धन्यवाद करता हूं. सिकंदर के हर सीन को दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ने के लिए तैयार किया गया है. मैंने हर पल को इस तरह से डिजाइन किया है कि वह दर्शकों के साथ हमेशा बना रहे.'

गजनी के डायरेक्टर हैं सिकंदर के निर्देशक

ए.आर. मुरुगदॉस और सलमान खान पहली बार एक साथ आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि सलमान खान द्वारा निभाया गया मुख्य किरदार दर्शकों को उनके अभिनय के एक नए आयाम से रूबरू कराएगा, और फैंस उनके इस परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान इस ईद 2025 पर सिकंदर के साथ वापसी करने वाले हैं, जिसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: बीमा कंपनियों ने बंद की इंश्योरेंस पॉलिसी | Los Angeles | America | Top News