खूबसूरती और स्टाइल में एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं सलमान खान की भांजी अलीजे, फोटो देख फैंस बोले- भाई की जान है

अलीजे कई इवेंट्स पर सलमान खान के साथ भी नजर आ चुकी हैं, वह सलमान की लाडली हैं.  अलीजे सलमान की बहन अलवीरा की बेटी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अलीजे सलमान की बहन अलवीरा की बेटी हैं
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स का जलवा भी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. ये स्टार किड्स अक्सर फिल्मों में ही अपना करियर बनाते हैं और फिल्मों में आने से पहले ही खूबसूरती और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं. सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) भी अपने स्टाइल और ब्यूटी को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं.  वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक सुंदर लगी हुई है. उनके प्रोफाइल को देख कर फैंस को उम्मीद है कि अलीजे भी फिल्मों में डेब्यू करेंगी. 

हाल ही में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के डेब्यू के बाद अलीजे के डेब्यू की खबरें भी आ रही हैं.  बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) लॉन्च करने वाले हैं, जिसमें   अलीजे लीड रोल में नजर आ सकती हैं.  

 अलीजे अग्निहोत्री का एक एड वीडियो इंटरनेट पर ववायरल हुआ था, जिसके उन्होंने एक ज्वेलरी ब्रांड का एड किया था. इसमें उनकी खूबसूरती और अदा को देख कर माना जा रहा है कि वह खुद को एक्टिंग में डेब्यू के लिए तैयार कर रही हैं. 

सलमान खान की लाडली हैं अलीजे 
अलीजे अग्निहोत्री कई इवेंट्स पर सलमान खान के साथ भी नजर आ चुकी हैं, वह सलमान की लाडली हैं.   अलीजे अग्निहोत्री सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं. पूरा परिवार उन्हें बेहद प्यार करता है. वह अपना नानी सलमा के साथ भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहताी हैं.  

Advertisement

वर्कआउट पर देती हैं खास ध्यान 
सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियोज हैं, जिनमें अलीजे वर्कआउट करती दिख रही हैं, वह अपने फिटनेस पर खास ध्यान देती हैं. 

इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Team India की जीत पर झूमी Army! जश्न ने जीता दिल | Ind vs Pak | Operation Sindoor | Asia Cup 2025