सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर आउट, लंबे बाल और वीराने में बाइक दौड़ाते नजर आए भाईजान

सलमान खान ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 34 साल पूरे होने की खुशी में अपनी अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ऐलान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' का टीजर आउट
नई दिल्ली:

सलमान खान ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 34 साल पूरे होने की खुशी में अपनी अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ऐलान किया था. एक्टर ने फिल्म की एक छोटी सी झलक देकर अपने फैन्स को उनके प्यार के लिए शुक्रियाअदा किया था. अब ठीक 10 दिन बाद सुपरस्टार ने एक्शन एंटरटेनर फिल्म का ऑफिशियल टाइटल लोगो जारी करते हुए एक शॉर्ट टीजीर रिलीज किया है, जो उनके किरदार का परिचय दे रहा है. हमेशा की तरह इस टीजर में सलमान खान का स्वैग देखते ही बन रहा है. सलमान खान वीडियो में एक क्रूजर मोटरसाइकिल की राइड लेते हुए और लद्दाख वैली में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सलमान खान को सनग्लासेस के साथ लॉन्ग हेयर लुक में देखा जा सकता है.

सलमान खान ने अपनी नई फिल्म के टीजर को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस टीजर में भाईजान का एकदम अलग ही लुक दिख रहा है. टीजर में सलमान खान वीराने में बाइक दौडाते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ टीजर के बैकग्राउंड में गोलियों की भी आवाज सुनाई दे रही है. सलमान खान का नया लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम को टैग किया है. टीजर पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया आ रही है. 

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "सलमान खान बॉलीवुड मेगा स्टार इज बैक", तो एक अन्य ने लिखा है, "दिल और जान दोनों भाईजान. इसका इंतजार है. लास्ट 3 साल में बेस्ट म्यूजिक एल्बम". इस तरह से लोगों के ढेरों रिएक्शन इस टीजर पर आ रहे हैं.

VIDEO: Airport Traffic: गौरी खान, विक्की कौशल, श्रेया घोषाल और कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa: China में 'महा-तूफ़ान' का RED ALERT! | शहर खाली, फ़्लाइटें बंद, मचा हाहाकार!