सलमान की हीरोइन इस अंदाज में समंदर किनारे एंज्वॉय करते दिखी तो फैंस बोले- लेडी सिंघम  

सलमान खान फिल्म अंतिम में दिख चुकी महिमा मकवाना ने समंदर किनारे मस्ती करते हुए कई वीडियोज शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समंदर किनारे मस्ती के मूड में महिमा मकवाना
नई दिल्ली:

सलमान खान फिल्म अंतिम में दिख चुकी महिमा मकवाना ने समंदर किनारे मस्ती करते हुए कई वीडियोज शेयर किए हैं. एक वीडियो में समंदर किनारे वह राइड कर रही हैं तो वहीं एक अन्य वीडियो में वह रेड ड्रेस में वॉक कर रही हैं. तीसरा फोटो एलबम ब्लैक एंड ह्वाइट है. महिमा इन फोटो वीडियोज में काफी खुश और हंसती हुई नजर आ रही हैं. टीवी शो में चाइल्ड आर्टिस्ट को तौर पर काम कर चुकी महिमा को सलमान खान बड़ा ब्रेक दिया था. महिमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपने फोटो वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

 बता दें कि महिमा 'सपने सुहाने लड़कपन के' टीवी शो की सीधी सादी रचना के रोल में नजर आई थीं. इस शो में दो बहनों की कहानी दिखाई गई थी. रचना यानी महिमा मकवाना को इस शो में काफी पसंद किया गया था. महिमा बालिका वधू में आनंदी के सौतन के रोल में भी दिख चुकी हैं. कई सारे शो में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुकी Mahima Makwana सिर्फ 13 साल की उम्र में बहू का रोल कर चुकी हैं. 

Mahima Makwana कई शोज में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुकी हैं. उन्होंने शो 'मोहे रंग दे' से टीवी पर अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद 'मिले जब हम तुम', 'आहट', 'दिल की बातें दिल ही जानें', 'प्यार तूने क्या किया', 'रिश्तों का चक्रव्यू' ‘सीआईडी', ‘आहट' और ‘झांसी की रानी' जैसे शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं.  


 

Featured Video Of The Day
UP News: ATS की रडार पर मदरसे, अब देनी होगी मौलवियों और छात्रों की जानकारी | Delhi Blast
Topics mentioned in this article