सलमान खान के साथ ‘मैं चला’ के बाद अब 'तेरा था तेरा हूं' से यूलिया वंतूर ने मचाया धमाल, फेयरी टेल स्टोरी देख आपको भी हो जाएगा प्यार 

यूलिया वंतूर अपने एक नए सोलफुल लव सॉन्ग के साथ समाने आई है. इस गाने के बोल है 'तेरा था तेरा हूं.'

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Iulia Vantur का गाना 'तेरा था तेरा हूं रिलीज
नई दिल्ली:

यूलिया वंतूर अपने एक नए सोलफुल लव सॉन्ग के साथ समाने आई है. इस गाने के बोल है 'तेरा था तेरा हूं', जो म्यूजिशियन और सिंगर अर्जुन कानूनगो ने साथ उनकी पहली कोलैबोरेशन भी है. इस गाने के लीरिक्स कुणाल वर्मा के है, वहीं अर्जुन कानूनगो ने इसका म्यूजिक तैयार किया है. 'तेरा था तेरा हूं' में यूलिया वंतूर के साथ अर्जुन कानूनगो नजर आ रहे हैं, गाने के विसुअल्स और अवाज की इतनी सूदिंग है कि दर्शक उसमें डूबने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India