सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बॉलीवुड में करेंगी वापसी, एक्ट्रेस अब तक हैं सिंगल

सोमी अली के साथ 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सलमान तो ऐश्वर्या से प्यार हो गया और दोनों की राहें अलग हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सोमी अली बॉलीवुड में वापसी के लिए हैं तैयार
नई दिल्ली:

सलमान खान ऐसे एक्टर हैं, जिनके किस्से गर्लफ्रेंड्स को लेकर मशहूर है. 56 साल के एक्टर ने अब तक शादी नहीं की, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड्स अनगिनत रहीं हैं, जिनके साथ शादी तक बात पहुंचते पहुंचते रूक गई. सलमान के साथ सबसे ज्यादा रिलेशन सोमी अली का चला. दोनों की लवस्टोरी फिल्मी है, जिसमें प्यार, जुनून, पागलपन और बेवफाई सबकुछ है. सलमान खान से धोखा खाने के बाद सोमी ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था, लेकिन लंबे समय बाद सोमी अब फिल्मों में वापसी करने का मन बना चुकी हैं. 

अली सलमान खान के इश्क में इस कदर पागल थीं कि कम उम्र में ही अपना घऱ छोड़कर भारत रहने आ गईं, सलमान भी उनके प्यार में पड़ गए थे. दोनों 8 साल तक रिलेशन में रहे, लेकिन तभी किसी तीसरे की एंट्री हो गई और उनका रिश्ता टूट गया. हालांकि सलमान भी अब तक शादी नहीं कर पाए औऱ सोमी भी अब तक सिंगल हैं. 

सोमी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कमबैक को लेकर कहा है. सोमी अली ने कहा है कि अगर उन्हें कोई दमदार प्रोजेक्ट मिलता है तो वो जरूर बॉलीवुड में कमबैक करेंगी. सोमी अली के अनुसार, ‘मैं दोबारा एक्टिंग में लौटना नहीं चाहती, लेकिन मैं इस बात से भी इनकार नहीं करूंगी कि अगर मेरे पास कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है तो मैं उसे साइन नहीं करूंगी. अगर कोई अच्छा प्रोजेक्ट मेरे पास आता है तो मैं जरूर उसे साइन करूंगी.  

Advertisement

सलमान की दीवानी सोमी ने घर छोड़कर भारत आने का फैसला किया. सोमी ने बताया कि मेरी मां यह बात सुनकर गुस्सा हो गईं, लेकिन बाद में मैंने उन्हें मना लिया. उस समय मेरी उम्र 16 साल थी. सोमी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया. हाल में उन्होंने कहा कि सलमान से दूर रहना ही उनकी सेहत के लिए अच्छा है. एक टीवी शो लस्सी विद लवीना में उन्होंने कहा था कि सलमान के पास सोने का दिल है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "सलमान के साथ डेटिंग के लिए उन्हें कोई पछतावा नहीं. मैंने सलमान और उनके परिवार से बहुत कुछ सीखा. सलमान और उनके परिवार ने मुझे सिखाया कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका धर्म क्या है और कल्चर क्या है. एक अच्छा इंसान होना जरूरी है."

Advertisement

सोमी ने भारत आने के बाद कुछ फिल्मों में भी काम किया. हालांकि बाद में मियामी, अमेरिका लौट गईं. उन्होंने बताया कि मैं बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए भारत नहीं गई थी. मुझे सलमान पर क्रश था और मैं उस क्रश का पीछा करते और सलमान को खोजते भारत गई. 

Advertisement

सलमान ने ऐश्वर्या के लिए छोड़ा सोमी को 

हालांकि सोमी के साथ 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सलमान तो ऐश्वर्या से प्यार हो गया. दोनों ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम किया था. सोमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान और उनके बीच ऐश्वर्या राय बच्चन आ गई थीं. सोमी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि मैंने सलमान से शादी करने के बारे में एक सपना देखा था. मैंने उनकी एक फिल्म  देखी थी और उसी रात मुझे उनसे शादी का सपना आया. मैं उठी और घर के चारों ओर एक सूटकेस की तलाश में दौड़ी और अपनी मां को बताया कि मुझे भारत जाना है. एक एक्टर से शादी करनी है.' 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News