सलमान खान ने बहन अर्पिता खान के बर्थडे पर लुटाया प्यार, यादों के खजाने से शेयर की ऐसी तस्वीर कि देखें बिना नहीं रह पाएंगे फैंस

आज भाईजान की बहन अर्पिता खान शर्मा का जन्मदिन है. इस दिन को खास बनाने के लिए, बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपनी प्यारी बहन के साथ एक यादगार पल चुना है. जी हां सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान ने बहन अर्पिता खान को किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

सलमान खान का नाम बॉलीवुड के उन फिल्मी सितारों में शुमार है जो अपने फैमिली से बेहद प्यार करते हैं. खास तौर पर सलमान अपनी बहन अर्पिता के काफी क्लोज हैं और दोनों एक दूसरे के साथ बहुत ही प्यारी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. आज भाईजान की बहन अर्पिता खान शर्मा का जन्मदिन है. इस दिन को खास बनाने के लिए, बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपनी प्यारी बहन के साथ एक यादगार पल चुना है. जी हां सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आप भी बोल उठेंगे 'वाह नजर ना लगे भाई बहन की जोड़ी को'.

भाईजान की उंगली चबाती बहन 

 सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा से कितना प्यार करते हैं ये वो कई मौकों पर जाहिर कर चुके हैं. एक बार फिर बहन के बर्थडे को सलमान खान ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से खास बना दिया है. आज अर्पिता खान शर्मा का जन्मदिन है और इस मौके पर सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से एक बेहद प्यारी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है.

  सलमान खान ने बहन पर लुटाया प्यार 

 बेहद खूबसूरत यादों से चुनकर निकाली गई इस तस्वीर को साझा करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा,' हैप्पी बर्थडे अर्पिता'. इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट और हग करने वाला इमोजी भी ऐड किया. सलमान की मैंने प्यार किया फिल्म की को-स्टार भाग्यश्री ने इस प्यारे से पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे अर्पिता. वही एक्टर रॉनित रॉय ने लिखा, 'कितना प्यारा है यह जन्मदिन मुबारक हो अर्पिता'. मौका चाहे कोई भी हो सलमान और अर्पिता एक दूसरे से प्यार जाहिर करने का कोई भी मौका नहीं चूकते. सलमान के बर्थडे पर अर्पिता ने पोस्ट शेयर कर सलमान को अपनी लाइफ लाइन बताया था और लिखा था कि मेरा भाई होने के लिए धन्यवाद. वहीं वर्कफ़्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही टाइगर 3 में दिखाई देंगे. मनीष शर्मा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं. 

एयरपोर्ट पर फैन के घुटनों के बल झुकने पर शरमा गईं श्रद्धा कपूर

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप