बॉलीवुड में संजू बाब के नाम से मशहूर संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ-साथ फैन्स से भी खूब बधाई संदेश मिल रहे हैं. अब संजय दत्त (Sanjay Dutt Birthday) को बधाई देने की सूची में में सलमान खान (Salman Khan) का नाम भी जुड़ गया है. सलमान ने संजू बाबा संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सलमान खान के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
सलमान खान ने संजय दत्त को किया बर्थडे विश
सलमान खान (Salman Khan) ने ट्विटर पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) संग अपनी फोटो को शेयर कर लिखा है: 'हैप्पी बर्थडे बाबा.' उन्होंने इस ट्वीट में संजय दत्त को टैग भी किया है. सलमान खान ने जो फोटो शेयर की है वो फिल्म दस के सेट की है, जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई. वैसे भी दोनों सितारों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं. सलमान के इल ट्वीट पर साढे 14 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. और डेढ़ हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.
काम के मोर्चे पर सलमान खान और संजय दत्त
संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्द ही फिल्म 'केजीएफ 2' में नजर आएंगे. उनके बर्थडे के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है. फिल्म में संजय अधीरा के किरदार में नजर आएंगे. वहीं बात करें सलमान खान (Salman Khan) की तो वो टाइगर 3 की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. इसके अलावा भाईजान 'अंतिम' और 'कभी ईद कभी दीवाली' में भी नजर आएंगे.