सलमान नहीं मांगेगा माफी... सलीम खान का बेटे को लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच आया रिएक्शन

बाबा सिद्दीकी की हत्या से सलमान खान के कनेक्शन और लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर सलीम खान ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की सुरक्षा पर बोले पिता सलीम खान
नई दिल्ली:

Salim Khan On Salman Khan: NCP लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ गई है. दरअसल, हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने की जिम्मेदारी ली थी. वहीं सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इसी बीच सुपरस्टार के पिता और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका मानन है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के बीच कोई कनेक्शन नहीं है. 

जब उनसे पूछा गया कि एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई कि उनकी सलमान खान से दोस्ती है तो उन्होंने कहा, हमारी फैमिली को सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बीच कोई लिंक नहीं दिखता और वह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह कैसे जोड़ा जा रहा है. परिवार का मानना है कि अगर लॉरेंस बिश्नोई का बाबा सिद्दीकी के मर्डर से लेकर लेना देना है. इसका सलमान से कोई संबंध नहीं है और यह एक अलग मुद्दे खासकर संपत्ति विवाद से उपजा है.

वहीं उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि सलमान खान माफी नहीं मांगेंगे. क्योंकि उन्होंने कभी जानवरों का शिकार नहीं किया है. लगातार मिल रहीं धमकियों से उनका पूरा परिवार परेशान है.  सलीम खान ने कहा, सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा. वह कभी साधारण कॉकरोच को भी नही मारा. हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं.  

आगे उन्होंने कहा, लोग हमसे कहते हैं कि आप हमेशा नीचे जमीन पर देखते हैं. आप विनम्र हैं तो मैं उनसे कहता हूं कि यह शर्म की बात नहीं है. मुझे डर रहता है कि कोई भी मेरे पैरों के नीचे आकर घायल हो जाएगा. मैं उन्हें भी बचाता रहता हूं. 

गौरतलब है कि कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान ने बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार शूट किया है, जिसका प्रोमो वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए