सलमान खान को बिना बालों के देखा है क्या, अगर नहीं तो इन 8 फोटोज को देख भूल जाएंगे शान का शाकाल

बॉलीवुड के भाईजान ने एक बार पूरे बाल कटवा लिए थे. उनकी बिना बालों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान को बिना बालों के देखा है क्या, देखें ये तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने अलग स्टाइल और अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका लुक लोग कॉपी करते हैं. जैसे ही सलमान खान की किसी फिल्म से पहले उनका नया लुक आता है तो फैंस उन्हें कॉपी करने लगते हैं. सलमान का तेरे नाम वाला लुक भी बहुत ट्रेंड किया था. लड़कों ने लंबे स्ट्रेट बाल रखना शुरू कर दिया था. उस समय में ये एक ट्रेंड बन गया था. मगर क्या आपको पता है सलमान तेरे नाम के लिए गंजे भी हुए थे. उनकी बिना बालों की फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन फोटोज को देखकर आप जरुर चौंक जाने वाले हैं.

Salman Khan went bald for tere naam and then had a hair transplant procedure (pics from that era )
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip


हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था
सलमान खान ने तेरे नाम में अपने सारे बाल कटवा दिए थे. उसके बाद ही उनका हेयर ट्रांसप्लांट का प्रोसीजर शुरू हुआ था. सलमान के बिना बाल वाले लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. उन्होंने बिना बालों के कई फोटोशूट भी करवाए थे और कई इवेंट्स में भी सलमान खान इस लुक में पहुंचे थे. उनकी ये फोटोज देखकर फैंस चौक रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

फैंस ने किए कमेंट
सलमान की इन फोटोज पर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिना बालों के भी वो बहुत हैंडसम लग रहे हैं. ये जेनेटिक की पावर है. वहीं दूसरे ने लिखा- ये क्या कर लिया था भाईजान ने. एक ने लिखा- सिर्फ सलमान ही ऐसा कर सकते हैं. इन फोटोज को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सिकंदर सिनेमाघरों पर ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म से सलमान का पहला लुक भी सामने आ चुका है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral