इवेंट में पहुंचे सलमान खान, मां सलमा और हेलन पर यूं लुटाया प्यार कि फैंस बोले- एक ही दिल को कितनी बार जीतोगे

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी मां से कितना प्यार करते हैं, यह तो हम सभी जानते हैं इसकी बानगी एक वीडियो में हाल ही में नजर आई, जिसमें वह अपनी दोनों मां पर प्यार लुटाते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Video: सलमान खान का दिल छू लेने वाला वीडियो

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाईजान का टैग हासिल कर चुके सलमान खान की दरियादिली और उनके नेचर को सभी जानते हैं, वह अपने परिवार से बेतहाशा प्यार करते हैं. चाहे उनके भाई हो या उनकी मां या पापा, सलमान अपनी फैमिली को फर्स्ट प्रायरिटी देते हैं और अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. हाल ही में सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें वह अपनी मां सुशीला चरक और हेलन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

सलमान खान का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर r_j_v_e_e_r___ नाम से बने पेज पर सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. यह वीडियो दुबई के एक कार्यक्रम के दौरान का है, जिसमें सलमान खान ब्लैक सूट पहने काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं. एंट्री के साथ ही वह सबसे पहले अपनी मां सलमा खान के माथे को चूम कर उन्हें प्यार जताते हैं.

Advertisement

इसके बाद वह अपनी सौतेली मां हेलन के पास गए और बारी-बारी से झुक कर दोनों मां के सिर को चूमा. यह सीन देखकर यूजर्स भी इमोशनल हो गए और कमेंट कर रहे हैं कि एक ही दिल को कितनी बार जीतोगे सलमान, सोशल मीडिया पर सलमान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और इसे रीशेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement

दोनों मां से बेतहाशा प्यार करते हैं सलमान खान

बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की, पहली शादी उनकी सुशीला चरक नाम की महिला से हुई थी, जिनका बाद में नाम सलमा खान कर दिया गया. इसके बाद सलमान के पिता सलीम ने दूसरी शादी हेलन से की. सलमान अपनी दोनों मां को बराबर का दर्जा देते हैं और खूब प्यार करते हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान कुछ समय पहले टाइगर 3 में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. फिलहाल वह रश्मिका मंदाना के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fastag New News: कहीं आपके साथ वो तो नहीं हुआ, जो 250 लोगों के साथ हुआ | Fastag Scam News
Topics mentioned in this article