टाइगर 3 के बाद भाईजान के पास लगी है फिल्मों की लंबी लाइन, सलमान खान कभी बनेंगे डेविल तो कभी चुलबुल पांडेय

Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान आने वाले दिनों में इन पांच फिल्मों पर काम शुरू करेंगे और बॉक्स ऑफिस के दबंग बनने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान की आने वाली पांच फिल्में
नई दिल्ली:

Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान के लिए पिछला कुछ समय बहुत ही शानदार नहीं रहा है. इस साल उनकी दो फिल्में आईं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा दिखाने में नाकाम रहीं. फिर चाहे वो किसी का भी किसी की जान हो या फिर उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी टाइगर 3. सलमान कमजोर कहानियों और खराब डायरेक्शन का शिकार हुए, जिसके चलते उनकी हिट फ्रेंचाइजी टाइगर 3 को भी दर्शकों ने पूरी तरह से दिल में नहीं उतारा. लेकिन भाईजान अपनी अगली फिल्मों के साथ दस्तक देने के लिए तैयार हैं. टाइगर 3 की ही तरह वह अपनी कुछ हिट फिल्मों के सीक्वल पर काम शुरू करने जा रहे हैं और फैन्स के लिए जोरदार सरप्राइज के साथ तैयार हैं. आइए एक नजर डालते हैं सलमान खान की आने वाली फिल्मों की फेहरिस्त पर...

द बुल (The Bull)

इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और साउथ के डायरेक्टर विष्णु वर्धन इसके डायेरक्टर हैं. विष्णु इससे पहले शेरशाह बना चुके हैं. सलमान खान की ये फिल्म क्रिसमस 2024 के मौके पर रिलीज हो सकती है. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है. 

किक 2 (Kick 2)

सलमान खान की एक्शन फिल्म किक 2014 में रिलीज हुई थी. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म को खूब पसंद भी किया गया था. अब इसके सीक्वल पर काम शुरू होने जा रहा है. लेकिन सलमान के फैन्स को फिल्म 2025 में देखने को मिलेगी.

Advertisement

टाइगर वर्सेज पठान (Tiger Vs Pathaan)

पठान सुपरहिट हो चुका है, टाइगर का पहले से जलवा है. जब दोनों मिलेंगे तो बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा होगा. फिल्म को लेकर काम शुरू हो चुका है. फिल्म को बनने में दो साल का समय लग सकता है. इसलिए फैन्स का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है. 

Advertisement

दबंग 4 (Dabangg 4)

चुलबुल पांडेय को लेकर सलमान की कुछ खास तैयारियां हैं. इसमें एक बार दबंग पुलिस अफसर देखने को मिलेगा, लेकिन फिल्म के रिलीज होने की संभावना 2025 से पहले नहीं है.

Advertisement

प्रेम की शादी (Prem Ki Shaadi)

सलमान खान और सूरज बड़जात्या का जादुई गठबंधन एक बार फिर देखने को मिल सकता है. फिल्म का नाम प्रेम की शादी हो सकता है. इस फिल्म के भी 2025 में रिलीज होने की संभावना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?