बीवी को धोखा देकर गर्लफ्रेंड के साथ रहने चले गए थे सलमान खान! दोबारा रिलीज हो रही है ये भयंकर कॉमेडी ड्रामा फिल्म

सलमान खान की 90 के दशक की ये फिल्म उस वक्त की एक क्लासिक कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनर फिल्म थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दोबारा रिलीज हो रही है सलमान की ये फिल्म
नई दिल्ली:

बेशुमार हंसी और मनोरंजन की विरासत का जश्न मनाते हुए डेविड धवन की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म बीवी नंबर 1 29 नवंबर को बड़े पर्दे पर अपनी शानदार वापसी कर रही है. 1999 की ब्लॉकबस्टर को धवन की बेस्ट कॉमेडी माना जाता है. इसने बॉलीवुड की सबसे क्लासिक फिल्मों में से एक के तौर पर अपनी जगह बनाई है. बीवी नंबर 1 ने रिश्तों पर अपने नए और विजन के साथ सीमाओं को तोड़ दिया. एक ऐसी कहानी पेश की जिसने सभी पीढ़ियों के दर्शकों को इंप्रेस किया. प्यार, वफादारी, डेडिकेशन और फैमिली वैल्यू जैसे टॉपिक पर काम करते हुए इसने ट्रेडिशन और मॉडर्निज्म के बीच एक सही बैलेंस बनाया. ऐस उस वक्त की कॉमेडी फिल्मों में शायद ही कभी हासिल किया गया हो.

प्यारी पूजा (करिश्मा कपूर) से लेकर तेजतर्रार रूपाली (सुष्मिता सेन) और दिलफेंक प्रेम (सलमान खान) तक, हर किरदार दर्शकों के दिमाग में बसा हुआ है. फिल्म एंटरटेन करती है. सलमान खान के स्टाइलिश और सुष्मिता सेन के ट्रेंडसेटिंग आउटफिट्स ने 90 के दशक के आखिर में फैशन को फिर से परिभाषित किया. आज भी, उनके लुक एक नए स्टाइल के संदर्भ के रूप में काम करते हैं जो साबित करते हैं कि असली फैशन की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती.

चुनरी चुनरी और इश्क सोना है जैसे गानों के साथ, बीवी नंबर 1 का साउंडट्रैक पॉप कल्चर पर हावी है, जो डांस फ्लोर और दिलों में एनर्जी लाता है. अनु मलिक का संगीत अभी भी उतना ही पसंद किया जाता है. धवन की फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और फीलिंग्स को पूरी तरह से मिलाने में सक्षम थी जिसने दर्शकों को हंसाते हुए एक मैसेज भी दिया. यह असल में डेविड धवन के टैलेंट का सबूत है कि वे एक ही सांस में हल्की-फुल्की और गहरी दोनों तरह की फिल्में बना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

फिर से रिलीज के बारे में बात करते हुए डेविड धवन ने फिल्म के असर पर विचार करते हुए कहा, "दर्शक अभी भी फिल्म के हास्य और परिवारों को दी गई खुशी के बारे में बात करते हैं. कॉमेडी फिल्मों का सबसे अच्छा आनंद तब मिलता है जब उन्हें एक समूह में और बड़े पर्दे पर देखा जाता है. बीवी नंबर 1 को फिर से रिलीज करने से फैन्स को उन यादों का जश्न मनाने और नए दर्शकों को पेश करने का मौका मिलेगा."

Advertisement

निर्माता वाशु भगनानी ने भी उतनी ही एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, "बीवी नंबर 1 हमारे दिलों में एक खास जगह रखती है. फिल्म ने तमाम मुश्किलों के बावजूद दर्शकों को जोड़ा और लाखों लोगों का दिल जीता. इसे बड़े पर्दे पर वापस लाने से हमें हंसी और मस्ती को फिर से जीने का मौका मिलता है. खासकर इसकी शानदार स्टार कास्ट के साथ. इस फिल्म का जादू एवरग्रीन है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर