सलमान खान का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है, वो कुछ भी करें उनके फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. वहीं इन दिनों हर तरफ सलमान के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन की चर्चा हो रही है. सलमान खान की सोशल मीडिया पर शेयर हुई कुछ लेटेस्ट तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सलमान अपने अपने मुंबई रेजिडेंट गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक फैन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में सलमान खान का जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है.
बदले-बदले दिखे सलमान
एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बहुत फिट दिख रहे हैं. मेगास्टार सलमान खान आज.' एक तस्वीर में सलमान के साथ उनके पिता और दिग्गज राइटर सलीम खान भी नजर आ रहे हैं. ब्लैक कलर का वेस्ट और डेनिम जींस में सलमान बेहद फिट नजर आ रहे हैं, उन्होंने सिर पर ग्रे कलर की कैप भी लगा रही है, जो उनके कूल लुक को कंप्लीट कर रहा है. सलमान ये ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान हैं. पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा "भाई हमेशा फिट और फाइन रहते हैं." वहीं दूसरे ने लिखा, आपकी की फिटनेस के लोग इसलिए दीवाने हैं.
इस फिल्म में दिखेंगे सलमान
खबरों के अनुसार, सलमान खान अगली बार निर्देशक विष्णुवर्धन की आगामी फिल्म द बुल में दिखाई देंगे. इसके पहले उन्हें कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में देखा गया था. फिल्म ने 400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और 2023 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल थी.