सलमान खान ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया, ट्वीट कर दी जानकारी...देखें Photos

सलमान खान (Salman Khan) ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सलमान खान (Salman Khan)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है. इस वायरस के चपेट में आम आदमी से लेकर सेलेब्स भी आ रहे हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अब सलमान खान (Salman Khan) ने इस महामारी से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. सलमान खान ने लीलावती अस्पताल जाकर वैक्सीनेशन करवाया. सलमान खान (Salman Khan) ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.

सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा: "आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली है." सलमान खान के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के न्यू वैरिएंट्स पर केंद्र सरकार ने भी पहली बार चिंता जताई है. देश के 18 राज्यों में कोविड-19 के नए वेरियंट्स पाए गए हैं. बुधवार तक राज्यों की तरफ से 10787 सैम्पल लिए गए थे, जिसमें से 771 मरीजों में कोरोना का नया वेरियंट पाया गया है.  इनमें से 736 यूके वेरियंट के मामले हैं जबकि 34 साउथ अफ्रीकन वेरियंट और 1 में ब्राजीलियन वेरियंट के मामला है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को ऐलान किया था कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवा सकेगा. उन्होंने बताया कि यह निर्णय कैबिनेट ने टास्क फोर्स और विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर लिया है. बकौल जावड़ेकर, मेरी सभी नागरिकों से गुजारिश है जो 45 साल के ऊपर के हैं कि वह वैक्सीन लेने के लिए रजिस्टर करें. बता दें कि अब तक सिर्फ 45 से 60 साल तक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा रही थी. सरकार के इस कदम से टीकाकरण अभियान में तेजी आ सकेगी और लाभार्थियों की संख्या में इजाफा होगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines March 17: BLA Attack On Pakistani Army | Aurangzeb | PM Modi Podcast | Hafiz Saeed
Topics mentioned in this article