मिस इंडिया रही इस एक्ट्रेस को सलमान ने कहा था एक दिन तुम मेरी मां का रोल करोगी, दबंग खान से 16 साल छोटी हैं ये

सलमान खान ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है. इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जो हीरोइन के साथ साथ सलमान की मां का रोल भी निभा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान ने खुद से छोटी एक्ट्रेस को लेकर कर दिया था ऐसा दावा
नई दिल्ली:

दिया मिर्जा ने हाल ही में 2002 की फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे में सलमान खान के साथ काम करने के बारे में बात की. इस फिल्म में सुष्मिता सेन भी थीं और यह बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ उनकी पहली फिल्म थी. कनेक्ट सिने के साथ एक इंटरव्यू में दिया मिर्जा ने फिल्म के सेट से एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया कि एक शूटिंग के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी मां की रोल निभाने वाली एक्ट्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह एक बार उनकी पिछली फिल्म में उनकी लीड हीरोइन थीं.

उन्होंने कहा, “हम राजपाल यादव के साथ शूट कर रहे थे और बहुत मजेदार सीन चल रहा था. सीन के टाइम पे जो लेडी सलमान की मां का किरदार निभा रही थीं वो भी थीं. वह अपने शॉट का इंतजार कर रही थीं. सलमान ऐसे ही मुझसे कहते हैं, ‘तुमको पता है कि एक बार यह एक्ट्रेस जो मेरी मां का किरदार निभा रही हैं मेरी हीरोइन थीं!' मैंने कहा क्या?? मैं सोच में पड़ गई कि क्या?"

उन्होंने कहा, "मैं हैरान गई, मुझे यकीन ही नहीं हुआ! उन्होंने कहा 'हां वह मेरी फिल्म में लीड हीरोइन नहीं थी'. मैंने सोचा, 'तो वह तुम्हारी उम्र की हैं और वह तुम्हारी मां का किरदार निभा रही है?' उन्होंने कहा, 'हां और एक दिन तुम मेरी मां का किरदार निभाओगी'!"

Advertisement

दिया मिर्जा ने आगे कहा, "मैं सोच रही थी 'मुझे उम्मीद है कि वह दिन कभी न आए!' सलमान के साथ काम करने की मेरी सभी यादों में से एक है. यह एक अलग है क्योंकि यह बहुत मजेदार था! मैं इससे बहुत हैरान थी."

Advertisement

दिया मिर्जा ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा यह फिल्म साइन करने से पहले से ही वह उनकी फैन थीं. उन्होंने एक घटना भी बताई जब सलमान खान ने राजस्थान में शूटिंग के दौरान उन्हें भीड़ से बचाया था. फिलहाल वर्कफ्रंट पर बात करें तो दिया मिर्जा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक में देखा गया था. इस बीच सलमान खान फिलहाल बिग बॉस 18 की मेजबानी कर रहे हैं और सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए कुण्डलिनी जागरण का वास्तविक अर्थ क्या है? | Bhagwat Katha