'किसी का भाई किसी की जान' फेम बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों एक नई हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं. अपने जिगरी दोस्त शाहरूख खान की तरह उन्होंने भी पोनीटेल हेयर स्टाइल रखी है. सलमान खान इंड्स्ट्री के उन सितारों में से हैं, जिनकी हर स्टाइल पर फैन्स फिदा होते हैं और उसे अपनाते भी हैं. लेकिन इस बार सलमान खुद अपनी हेयर स्टाइल के लिए किंग खान यानी कि शाहरूख की नकल करते दिखे. कुछ और भी ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने पोनीटेल लुक रखा भी और उसमें काफी डेशिंग भी लगे.
शाहरूख खान
शाहरूख खान का पोनीटेल लुक 'पठान' से पहले भी दिखा है. डॉन फिल्म के लिए भी उन्होंने चोटी लुक ट्राई किया था. जिसमें वो काफी कूल भी लगे थे.
शाहिद कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर पर भी ये चोटी लुक खूब जंचा था. वैसे तो वो रोमांटिक हीरो रहे हैं, लेकिन हार्ड लुक और एक्शन अवतार में ढलने के लिए उन्होंने भी पोनीटेल हेयर स्टाइल का सहारा लिया.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह तो अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. वो भी पोनीटेल लुक में दिखे, लेकिन जरा ट्विस्ट के साथ. उन्होंने फुल पोनी की जगह हाफ पोनी लुक चुना. इसके अलावा वो दो पोनीटेलम में भी नजर आ चुके हैं.
राम चरण तेजा
साउथ के सुपर स्टार राम चरण तेजा भी पोनीटेल लुक में काफी स्टाइलिश लगे थे. उनके इस लुक को भी उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था.
सुनील शेट्टी
साठ पार की उम्र में सुनील शेट्टी ने बियर्ड और पोनी टेल लुक रखा. कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि इस अंदाज में वो अपने लुक्स से यंग स्टार्स के सामने बड़े स्टाइल गोल्स रखने में कामयाब रहे.
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की तो पहचान ही ग्रीक गॉड की बन चुकी है. फिर भला स्टाइल के मामले में वो गलत कैसे हो सकते हैं. ऋतिक रोशन भी डेंस बियर्ड लुक और पोनीटेल लुक में दिखाई दे चुके हैं.