सिकंदर को नहीं मिला बॉलीवुड से सपोर्ट, सलमान खान बोले- उनको लगता है...

सलमान खान की सिकंदर को मिक्स रिव्यू भले ही मिलो हों. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने चार दिनों में ही 100 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर पर बॉलीवुड सपोर्ट पर बोले सलमान खान
नई दिल्ली:

सलमान खान की स्टार पॉवर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आलोचनाओं के बावजूद फिल्म को ऑडियंस का प्यार दिला सकते हैं. यह उनकी 30 मार्च को रिलीज हुई सिकंदर को देखकर कहा जा सकता है, जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी कड़ा रिव्यू मिला था. लेकिन फिल्म ने केवल 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि यह भाईजान की 18वीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस किया है. लेकिन इस कामयाबी पर बॉलीवुड से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया. जबकि सलमान खान को अक्सर बॉलीवुड फिल्मों को सपोर्ट करते हुए देखा जा सकता है. 

दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान बॉलीवुड के चुनिंदा सपोर्ट पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में होस्ट कहते हैं कि सलमान खान उनके सपोर्टिंग एक्टर्स या दोस्तों की फिल्म को सपोर्ट या प्रमोट करते हैं. लेकिन सिकंदर को लेकर बॉलीवुड चुप है. इस पर सलमान जवाब में कहते हैं कि दूसरों को लग सकता है कि उन्हें उनके सपोर्ट की जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर किसी को, जिसमें वे खुद भी शामिल हैं, सपोर्ट की जरुरत होती है. 

सलमान खान ने अपकमिंग और हालिया रिलीज पर एक्टर्स को सपोर्ट करते हुए सनी देओल की अपकमिंग मास एक्शन फिल्म जाट का जिक्र किया, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं उन्होंने मलयालम ब्लॉकबस्टर एल2 एम्पुरान का भी जिक्र किया, जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में नजर आ रहे हैं. यह सिकंदर से 3 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

Advertisement

गौरतलब है कि सनी देओल इकलौते ऐसे स्टार हैं, जो पब्लिकली सिकंदर को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सलमान खान की फिल्म का सपोर्ट किया है. जबकि आमिर खान को सलमान और डायरेक्टर एआर मुरूगदॉस के साथ एक प्रमोशनल वीडियो में सिकंदर को सपोर्ट करते हुए देखा गया था. हालांकि इंडस्ट्री से ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मौलवियों संग Mamata Banerjee की बैठक, हिंसा के लिए BJP को ही बताया जिम्मेदार