सलमान खान का सुरक्षा घेरा, तीन लेयर में कुछ ऐसा है इंतजाम, हर वक्त दबंग स्टार के साथ रहता है ये बंदा

सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा को लेकर काफी टाइट इंतजाम किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
3 लेयर की सिक्योरिटी में सलमान
नई दिल्ली:

बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान खान की सुरक्षा को लेकर शूटिंग के सेट पर कड़ा पहरा है. बताया जा रहा है कि सलमान को घर से लेकर शूटिंग के रास्ते तक में कड़ी सुरक्षा के बीच सफर करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार की सुरक्षा किस तरह से हो रही है. सलमान खान को मुंबई पुलिस से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. इसके अलावा उनकी सुरक्षा में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात हैं. सलमान खान के साथ उनके करीबी बॉडीगार्ड शेरा भी हर समय हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसके बाद उनकी सुरक्षा का काफी ख्याल रखा जा रहा है. सलमान खान के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा सलमान की सुरक्षा को कई लेयर में रखा गया है. सलमान खान को मिली वाई प्लस सुरक्षा में 11 जवानों की तैनाती की गई है जिनके पास आधुनिक हथियार हैं. जबकि सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दूसरी लेयर में रखा गया है. इसके बाद बॉलीवुड स्टार की प्राइवेट सिक्योरिटी का नंबर आता है. इसमें करीब 30 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

बताया जा रहा है कि सलमान जब कहीं जाते हैं तो उन्हें तुरंत गाड़ी से उतरने की इजाजत नहीं है. सुरक्षाकर्मी पहले आसपास की जांच करते हैं जब सुरक्षाकर्मियों द्वारा हरी झंडी दी जाती है तो वह अपनी गाड़ी से उतरते हैं. इससे पहले शुक्रवार (18 अक्टूबर) को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को बॉलीवुड एक्टर के नाम पर एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसमें सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई.

Advertisement

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप नंबर पर भेजे गए मैसेज में कहा गया कि इसे हल्के में न लें. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें पांच करोड़ रुपये देने होंगे. मैसेज में चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की स्थिति बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Ganderbal Terror Attack: गांदरबल आतंकी हमले में मजदूरों को क्यों बनाया गया टारगेट?