सलमान खान का 'तेरे नाम' लुक वाला हमशक्ल हुआ वायरल, भाईजान के फैंस बोले- काले हिरण का इल्जाम ले लो

सलमान खान के तेरे नाम लुक वाला यह डुप्लीकेट नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं  देखा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान का 'तेरे नाम' लुक वाला हमशक्ल हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट की रेस में सलमान खान के हमशक्ल भी पीछे नहीं हैं. सलमान के हमशक्ल अजय देवगन के हमशक्ल को टक्कर देने में लगे हैं. दोनों ही स्टार के डुप्लीकेट की तादाद बढ़ती जा रही है, लेकिन अजय के डुप्लीकेट अभी भी लिस्ट में टॉप पर हैं. इस बीच सलमान खान के हमशक्ल की लिस्ट में एक और का नाम जुड़ गया है. भाईजान का यह हमशक्ल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' के लुक वाला है, जो दिखने में हूबहू सलमान की तरह दिखता है. सलमान खान का यह डुप्लीकेट आए दिन भाईजान के स्टाइल में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है और इस बार तो इसने कमाल ही कर दिया.

तेरे नाम लुक वाला सलमान खान (Tere Naam Look Wala Salman khan Duplicate )

सलमान खान के इस हमशक्ल को आप इस वीडियो में ब्लैक रंग की टी-शर्ट में भाईजान जैसी हरकतें करते देख सकते हैं. इसने आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ है और तेरे नाम वाली बीच की मांग निकाल रखी है. देखने में यह बिल्कुल सलमान लग रहा है. इसके चेहरे का स्किनटोन भी सलमान से मिलता जुलता है. नाक और होंठ भी भाईजान की तरह दिखते हैं. भाईजान के इस हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.  सलमान खान के फैंस तेरे नाम वाले इस डुप्लीकेट के वीडियो पर क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं, चलिए पढ़ते हैं.
 

सलमान का हमशक्ल देख छूटी लोगों की हंसी  (Salman Khan Duplicate)
सलमान खान के इस हमशक्ल पर एक यूजर ने लिखा है, भाई आप सलमान खान का काला हिरण वाला केस अपने ऊपर ले लो'. दूसरा यूजर लिखता है, अभी भी अजय देवगन 1500 वोटों से आगे हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, इन सभी स्टार्स के हमशक्ल का एक अलग देश बनाया जाए'. चौथा यूजर लिखता है, ऑनलाइन ऑर्डर किया हुआ सलमान खान'. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो सलमान खान के इस हमशक्ल के लिए अपशब्द पोस्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनकी सलमान खान के इस हमशक्ल को देखने के बाद हंसी छूट गई है. इस वीडियो पर 20 हजार से ज्यादा लाइक्स और एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Adani Group का बड़ा अंतर्राष्ट्रीय कदम, Vietnam में Port से एनर्जी तक करेगा $10 Billion का निवेश