बहन अर्पिता खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान, भांजी आयत के साथ मस्ती का वीडियो देख फैंस हार बैठे दिल

Arpita Khan Birthday Party: सलमान खान हाल ही में बहन अर्पिता खान के बर्थडे में पहुंचे, जिसमें भाईजान को भांजी आयत शर्मा से बात करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्पिता खान के बर्थडे में भांजी आयत खान से बात करते दिखे सलमान खान
नई दिल्ली:

Salman Khan Ayat Sharma Video From Arpita Khan Birthday Party: सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं, जिसका अपडेट वह तस्वीरों और वीडियो के जरिए दे रहे हैं. इसी बीच वह बिजी शैड्यूल से वक्त निकालकर अपनी बहन अर्पिता खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे. जहां से उनका एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भांजी आयत शर्मा के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख फैंस दिल दे बैठे और रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं, जिसके चलते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

अर्पिता खान के बर्थडे बैश में रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा के अलावा खान परिवार और दोस्त नजर आए. सामने आए एक वीडियो में पति आयुष शर्मा और बेटी आयत शर्मा के साथ केक काटते हुए अर्पिता खान नजर आ रही हैं.

वीडियो को हाउसफुल एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी प्यारी डार्लिंग अर्पिता खान शर्मा, हम तुमसे प्यार करते हैं. आने वाला साल शानदार रहे." इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है और कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Chief Justice Of India Surya Kant EXCLUSIVE: संकल्प, सपना और CJI सूर्यकांत का संघर्ष | NDTV India