सलमान खान का 'एक था टाइगर' के 10 साल पूरे होने पर फैन्स को सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी Tiger 3

Tiger 3: सलमान खान ने अपने फैन्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरप्राइज दिया है. आज ही उनकी फिल्म एक था टाइगर ने 10 साल पूरे किए हैं, और सलमान खान ने टाइगर 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tiger 3: सलमान खान ने एनाउंस की टाइगर 3 की रिलीज डेट
नई दिल्ली:

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' ने आज 10 साल पूरे कर लिए हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था. फिल्म के गाने से लेकर भाईजान के अंदाज तक ने फैन्स का खूब दिल जीता था. एक बार फिर से सलमान खान एक्शन अंदाज में फैन्स का दिल जीतने आ रहे हैं और इसका ऐलान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कर दिया है. सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट एनाउंस कर दी है. 

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'एक था टाइगर को 10 साल पूरे. सफर अब भी जारी है. ईद 2023 पर टाइगर 3 के लिए हो जाइए तैयार. यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के साथ ही टाइगर 3 का भी जश्न मनाइए, और 21 अप्रैल 2023 को अपने करीबी सिनेमाघरों पर जाकर फिल्म को देखें. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.' इस पोस्ट में उन्होंने कैटरीना कैफ, कबीर खान और अली अब्बास जफर को भी टैग किया है.

सलमान खान की 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी, दानिश हुसैन और कुमुद मिश्रा जैसे एक्टर नजर आएंगे. वहीं सलमान खान की आने वाली फिल्मों में कभी ईद कभी दीवाली भी शामिल है, और फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर लगातार कोई न कोई खबर आती ही रहती है. यही नहीं, सलमान खान के शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो करने की भी खबर है.

VIDEO: स्वतंत्रता दिवस से पहले शाहरुख खान के घर मन्नत पर फहराता दिखा तिरंगा

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी