शाहरुख खान के बंगले पर पहुुंचे सलमान खान
नई दिल्ली:
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग केस में गिरफ्तार हुए हैं. शाहरुख खान के इस मुश्किल समय में सलमान खान लगातार उनके साथ खड़े हैं. सलमान खान पिता सलीम खान के साथ कल ही शाहरुख खान के घर पर पहुंचे थे. आज फिर वह शाहरुख खान के घर पहुंचे हैं. सलमान खान के मन्नत जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सलमान खान की कार को शाहरुख खान के बंगले पर जाते हुए देखा जा सकता है.
सलमान खान और शाहरुख खान पिछले कुछ समय से अच्छे दोस्त बने हुए हैं. इस मुश्किल घड़ी में वह शाहरुख खान को पूरा सपोर्ट भी कर रहे हैं. यही नहीं, सलमान खान का केस ल़ड़ने वाले वकील अमित देसाई आर्यन खान का केस भी लड़ रहे हैं. अमित देसाई ने ही सलमान खान का हिट ऐंड रन केस लड़ा था, और उन्हें बरी भी कराया था.
Bhojpuri एक्टर खेसारी लाल यादव बोले- किसान नहीं तो हम नहीं
Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Poster पर घमासान जारी, आज नमाज के बाद कई जगह हो सकते हैं प्रदर्शन | Breaking News