डेंगू की खबर के बीच बहन अर्पिता के घर इस अंदाज में नजर आए सलमान खान, वायरल हुआ VIDEO 

सलमान खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें वे अपनी बहन अर्पिता और जीजा आयुष के घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सलमान खान का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली:

सलमान खान को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें डेंगू हो गया है और वे बिग बॉस 16 को फिलहाल होस्ट नहीं करेंगे. इस खबर को सुनकर सलमान के फैन्स के बीच चिंता बढ़ गई थी. वे अपने फेवरेट हीरो के बारे में जानने और उनकी एक झलक पाने को बेताब थे. इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें वे अपनी बहन अर्पिता और जीजा आयुष के घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं. दिवाली के मौके पर सलमान खान अपनी बहन से मिलने उनके घर पहुंचे थे.

सलमान खान के इस लेटेस्ट वीडियो के सामने आने के बाद जहां एक तरफ फैन्स ने राहत की सांस ली है, वहीं दूसरी तरफ फैन्स उनकी अदाओं के कायल होते जा रहे हैं. वीडियो में हमेशा की तरह सलमान का स्वैग देखने लायक है. वीडियो में सलमान खान को लाइट मैरून कलर की पैंट और टी शर्ट में देखा जा सकता है. वीडियो में वे घर के बाहर हाथ जोड़कर पैप को पोज देते हैं और फिर अंदर चले जाते हैं. इस दौरान सलमान खान का वजन भी काफी कम दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'डेंगू के बाद सलमान का वजन कम हो गया है'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'अब बिग बॉस में आ जाओ प्लीज'. वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं, 'भाई हैंडसम दिख रहा है, किसी की नजर ना लगे'. इस तरह के ढेरों कमेंट सलमान खान के वीडियो पर आ रहे हैं.

Advertisement