एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी के बीच सलमान खान हुए स्पॉट, न्यू लुक में दिखे भाईजान को देख लोगों ने दिया ये रिएक्शन 

Salman Khan Video: सिकंदर की शूटिंग में बिजी सलमान खान का लेटेस्ट लुक सामने आया है, जो कि एयरपोर्ट वीडियो में साथ दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान का एयरपोर्ट का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Salman Khan Latest Video: सिकंदर की शूटिंग में बिजी सलमान खान हाल ही में एयरपोर्ट पर हाई सिक्योरिटी के बीच नए लुक में स्पॉट हुए. जिसे देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान ब्लैक कलर की लग्जीरियस कार से मुंबई एयरपोर्ट में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. एंट्री गेट की तरफ जाते हुए उनके सिक्योरिटी मेंबर उन्हें गार्ड करते हुए दिख रहे हैं. जबकि सुपरस्टार के फैंस उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हुए दिख रहे हैं. 

फैंस वीडियो को देखकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, न्यू लुक में भाईजान हैंडसम लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, जलवा है जलवा. जबकि फैंस ने फायर इमोजी से कमेंट में रिएक्शन शेयर किया है.   

बता दें कि सिकंदर के लिए सलमान खान तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके शूट की तस्वीरें खूब सामने आ रही है. हाल ही में मुंबई में शेड्यूल खत्म हुआ, जो कि 45 दिन का था. वहीं अब हैदराबाद में अगला शूट शुरू होने वाली है. 

फिल्म की बात करें तो रश्मिका मंदाना सिकंदर में लीड रोल में हैं, जिनके साथ दो गानों की शूटिंग यूरोप में इस साल के अंत तक भाईजान करेंगे. जबकि शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और काजल अग्रवाल अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

इसके अलावा खबरें हैं कि सलमान खान के सिंघम अगेन की कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video