सिकंदर के ट्रेलर से पहले यूट्यूब पर छाया सलमान खान का सिकंदर नाचे, लेकिन इस कारण रह गए शाहरुख खान से पीछे

सिकंदर मूवी का ट्रेलर आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में रिलीज होने को तैयार है. लेकिन यूट्यूब पर फिल्म का लेटेस्ट गाना सिकंदर नाचे ट्रेंड कर रहा है. पर खास बात यह है कि सलमान खान का ये गाना शाहरुख खान के गाने को टक्कर नहीं दे पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिकंदर नाचे यूट्यूब पर ट्रेंडिंग, लेकिन टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया
नई दिल्ली:

सलमान खान की अपकमिंग मूवी सिकंदर के ट्रेलर से लेकर टीजर तक का धमाल यू ट्यूब पर मचा हुआ है. फिल्म के गाने यू ट्यूब पर जबरदस्त पसंद किए जा रहे हैं. उसके बावजूद सलमान खान यू ट्यूब पर बादशाह यानी कि शाहरूख खान को पछाड़ने में नाकाम रहे हैं. उनकी फिल्म का नया गाना शाहरूख खान की जवान मूवी के गाने को टक्कर नहीं दे सका है. आपको बता दें कि सिकंदर मूवी का सॉन्ग सिकंदर नाचे 18 मार्च को रिलीज़ हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज़ के 24 घंटों में 31.9 मिलियन व्यूज मिले. हालांकि, यह गाना बम बम भोले के व्यूज को भी पार नहीं कर पाया. जिसने 32 मिलियन व्यूज़ के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया था.

नहीं मिली फर्स्ट पॉजिशन

कोईमोई के इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक सलमान खान की सिकंदर नाचे ने भले ही शानदार ओपनिंग की हो, लेकिन यह टॉप 5 सॉन्ग्स में अपनी जगह नहीं बना सका है. अपनी ही फिल्म के दूसरे गाने बम बम भोले को पछाड़ने में नाकाम रहने के अलावा, यह प्रभास, शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन के पॉपुलर सॉन्ग्स को भी चुनौती नहीं दे सका. बता दें कि इससे पहले रिलीज हुआ बम बम भोले सॉन्ग 32 मिलियन व्यूज के साथ 24 घंटे में देखा जाने वाला पांचवा सबसे हिट सॉन्ग बन गया था. लेकिन सिकंदर नाचे ये करिश्मा नहीं कर सका. 

Advertisement

शाहरुख खान अब भी टॉप पर काबिज

शाहरुख खान का गाना जिंदा बंदा अब भी सबसे ज्यादा देखे जाने वाला बॉलीवुड गाना बना हुआ है. जिसे पहले 24 घंटों में 34.6 मिलियन व्यूज़ मिले थे. सलमान खान का सिकंदर नाचे इस लिस्ट में टॉप नहीं कर सका. लेकिन इसने प्यार होता कई बार है (30.69 मिलियन) और लुट पुट गया (30 मिलियन) जैसे हिट गानों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

बात करें टॉप 5 सबसे ज्यादा देखे गए बॉलीवुड गानों की तो में जवान का जिंदा बंदा 34.6 मिलियन व्यूज़ के साथ पहले स्थान पर है, जबकि गुज्जू पटाका (34 मिलियन), जय श्री राम (32.2 मिलियन), राम सिया राम (32.1 मिलियन) और बम बम भोले (32 मिलियन)  इस लिस्ट में शामिल है. 

Advertisement

सलमान खान के फैंस को उम्मीद थी कि उनका यह गाना रिकॉर्ड तोड़ेगा, लेकिन शाहरुख खान, प्रभास और कार्तिक आर्यन के गानों का रिकॉर्ड कायम रहा. फिर भी, सिकंदर नाचे की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह आने वाले दिनों में नए रिकॉर्ड बना सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में बेसहारा गायों पर बिल लाने की तैयारी है | CM Rekha Gupta | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article