सुरक्षा में भेद के बीच सलमान खान निकले जीशान सिद्दिकी के साथ दुबई, कुछ इस अंदाज में दिखे भाईजान

कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वहीं उनके साथ दिवंगत नेता बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान सिद्दिकी भी नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
नई दिल्ली:

सलमान खान की सुरक्षा को लेकर हाल ही में अपडेट सामने आया था कि एक शख्स ने उनके सेट पर पहुंच कर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी दी है. हालांकि वह शख्स एक जूनियर आर्टिस्ट था, जो तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए सेट पर घुसा था. हालांकि अब वह पकड़ा जा चुका है. लेकिन भाईजान की सिक्ययोरिटी में भेद होने के बाद फैंस को उनकी चिंता सता रही है. इसी बीच जानकारी आई कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 की शूटिंग सलमान खान नहीं करेंगे. लेकिन अब उनके एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद उनकी इस खबर पर मोहर लग गई है. 

दरअसल, कुछ घंटे पहले पैपराजी ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. वहीं वह अकेले नहीं बल्कि दिवंगत नेता बाबा सिद्दिकी के बेटी जीशान सिद्दिकी के साथ नजर आए. खबर है कि वह मुंबई से दुबई एक इवेंट के लिए जाने वाले हैं. वहीं आने वाले दिनों में एक्टर का दबंग द टूर है. 

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए थे. वहीं उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आए, जिसका एक वीडियो सामने आया था. वहीं क्लिप में दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए थे, जिसके बाद वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस समारोह में शाहरुख-सलमान के अलावा संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रोहित शेट्टी शिरकत करते हुए नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
Red Fort Blast | Delhi Blast | 'भटका हुआ है', आतंकी उमर पर गरमाई बहस, Sucherit ने खोल दिए धागे!