बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सलमान खान को एक्टर्स और फैंस सोशल मीडिया पर जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं, बीती रात सलमान खान ने अपनी फैमिली के साथ अपना 59वां बर्थडे धूमधाम से मनाया. इसमें सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपने स्टार पति आयुष शर्मा और बच्चों के साथ पहुंची थीं. अब सलमान खान के बर्थडे पर 10 साल पहले हुई अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति और कई बिजनेसमैन ने दस्तक दी थी.
मलाइका अरोड़ा भी थीं शामिल
अर्पिता और आयुष की शादी से वायरल वीडियो में सबसे पहले अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा नजर आती हैं. मलाइका को गोल्डन रंग के लहंगे में बेटे अरहान और बहन अमृता अरोड़ा संग देखा जा रहा है. फिर वीडियो में सलमान खान के पिता सलीम खान अपनी दूसरी पत्नी हेलन के साथ दिखते हैं. शादी में पहुंचे स्टार्स गेस्ट में गोविंदा, जरीन खान, दिग्गज अभिनेत्रियां आशा पारेख और वहीदा रहमान नजर आती हैं. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली, दिलीप कुमार पत्नी सायरा बानो के साथ शादी में पहुंचते हैं.
फिर तुषार कपूर, अजय देवगन, सुहैल खान पर कैमरा जाता है और इसके बाद शादी में अंबानी परिवार की एंट्री होती हैं. इसमें मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ शादी में पहुंचते हैं. वीडियो में फिर स्टार गेस्ट में रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया संग नजर आते हैं. 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा अपने स्टार फादर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ शादी में शरीक हुईं और प्रेम चोपड़ा पत्नी के साथ शादी में पहुंचते हैं.
शाहरुख खान ने भी की थी शिरकत
वीडियो में आगे देखेंगे कि अमीषा पटेल, आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी बोनी कपूर, श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा (पूर्व पति संग) और जायद खान पत्नी संग शादी में नजर आते हैं. इसके बाद शादी में सलमान खान की झलक दिखती है. फिर पुलकित सम्राट, बॉबी देओल पत्नी तान्या देओल और अनिल कपूर 'भाईजान' सलमान संग शादी में नजर आते हैं.
अनुपम खेर, हिमेश रेशमिया पत्नी संग, सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी नीली साड़ी में शादी में पहुंचती हैं. वहीं, इमरान खान पूर्व पत्नी संग और सुनील शेट्टी पत्नी और बेटी के साथ शादी में दिखते हैं. इसके बाद टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार स्टार वाइफ दिव्या कुमार शादी में दिखते हैं. बाकी के स्टार गेस्ट में रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, चंकी पांडे पत्नी भावना पांडे और अंत में शाहरुख खान और सलमान खान को दूल्हा-दूल्हन संग पोज देते देखा जा रहा है. बता दें, अर्पिता और आयुष ने 18 नवंबर 2014 को मुंबई में शादी रचाई थी.