सलमान खान का 'किसी का भाई किसी की जान' का 'जी रहे थे हम' सॉन्ग रिलीज, भाईजान ने गाया है ओल्ड स्कूल रोमांस नंबर

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया सॉन्ग 'जी रहे थे हम' रिलीज हो गया है. इस गाने में भाईजान के साथ पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं और इसे गाया भी सलमान खान ने ही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान का 'किसी का भाई किसी की जान' का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

सलमान खान पिछले तीन दशकों से लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं. सलमान की ऑन और ऑफ स्क्रीन प्रेजेंस की एक झलक भर पाने को उनके फैन्स हमेशा बेकरार रहते हैं, ऐसे में अब जब सलमान खान की फिल्म ईद के खास मौके पर आ रही है तो सभी सलमान फैन्स की एक्साइटमेंट का लेवल तेजी से बढ़ रहा है जिसे सलमान खान और बढ़ाने में कोई कसर बाकी नही छोड़े रहे और अब उन्होंने अपनी ईद रिलीज से फिल्म का एक और नया गाना जारी कर दिया हैं जिसे उन्होंने अपनी आवाज दी है. लगभग आठ साल पहले 'मैं हूं हीरो तेरा' के साथ सलमान खान ने अपनी शानदार सिंगिंग का प्रदर्शन किया था और एक ब्लॉकबस्टर गाना देने के बाद अब सलमान खान, अमाल मलिक के साथ एक बार फिर से एक गानें के लिए साथ आए हैं, जोकि उनकी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' का है.

इस गाने के बोल है 'जी रहे थे हम', जिसका टीजर हाल में रिलीज हुआ था. बॉलीवुड के सुल्तान इस गाने की एक झलक भर के साथ ही फैन्स और दर्शकों के बीच धूम मचाने में कामयाब रहे  और यह पूरा गाना सामने आ चुका है जो लोगों को उनकी जादुई आवाज से रूबरू कराता है जो एक ओल्ड स्कूल का रोमांस नंबर लगता है, जहां सलमान अपनी ऑन-स्क्रीन लवर पूजा हेगड़े को लुभाते दिख रहे हैं. 'जी रहे थे हम' 'जग घूमया' और 'हैंगओवर' जैसे कई हिट गानों की लिस्ट में एक और सफल गाना साबित होगा, जिसमें सलमान भी हैं और उनकी जादुई आवाज भी है.

सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन 'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी निर्देशित है. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Hijab Controversy पर भड़कीं Iqra Hasan, CM Nitish Kumar पर उठाए गंभीर सवाल! | Bihar Politics | UP