देवदास के इस आइकॉनिक सीन में शाहरुख नहीं, सलमान थे ऐश्वर्या के साथ- ब्रेकअप के बाद हुई थी शूटिंग !

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने 2002 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में अपनी एक्टिंग से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया था. यह मूवी आइकॉनिक फिल्म्स में गिनी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देवदास के इस सीन में शाहरुख नहीं सलमान हैं ऐश्वर्या के साथ
नई दिल्ली:

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने 2002 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में अपनी एक्टिंग से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया था. यह मूवी आइकॉनिक फिल्म्स में गिनी जाती है और इसके सदाबहार गाने हर पीढ़ी के लोग गुनगुनाते हैं. शाहरुख और ऐश्वर्या ने फिल्म में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से अपनी छाप छोड़ी थी. खास तौर पर गाने मोरे पिया में. हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि उस गाने के सबसे खूबसूरत सीन्स में से एक में ऐश्वर्या के साथ शाहरुख नहीं बल्कि सलमान खान थे.

ऐसे साथ आए सलमान और ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेक-अप के बाद भी सलमान खान देवदास के सेट पर मौजूद थे. संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में एक्टिंग करने के बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच एक इंटेंस और उथल-पुथल भरा रिश्ता शुरू हुआ था. बॉलीवुड फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब किंग ऑफ बॉलीवुड: शाहरुख खान एंड द सेडक्टिव वर्ल्ड ऑफ इंडियन सिनेमा में सलमान और ऐश्वर्या से जुड़े सेट पर हुए एक वाकये का जिक्र किया है.

सेट पर मौजूद थे सलमान खान

अपनी किताब में अनुपमा ने बताया कि जिस दिन शाहरुख और ऐश्वर्या मोरे पिया गाने की शूटिंग कर रहे थे, उस दिन सलमान सेट पर मौजूद थे. एक सीन में 'देवदास' को 'पारो' के पैरों से कांटा निकालना था. यह एक रोमांटिक सीन था, जिसे बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया था. यह खास शॉट एक क्लोज-अप शॉट था, जिसमें दोनों सितारों का चेहरा नहीं दिख रहा था. जब शाहरुख और ऐश्वर्या इस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तब सलमान आगे बढ़े और शाहरुख को यह दिखाना शुरू किया कि इसे कैसे करना है.

आखिरी बार साथ आए नजर

इस बीच, जब सलमान ऐश्वर्या यानी 'पारो' के पैरों से कांटा निकाल रहे थे, तब संजय लीला भंसाली ने कैमरा चालू रखा था. यह पल काफी प्यारा था क्योंकि यह आखिरी बार था जब बॉलीवुड का यह एक्स कपल एक साथ सेट पर मौजूद था. इस बीच, सलमान और ऐश्वर्या का क्लोज-अप शॉट फिल्म के फाइनल कट में शामिल हो गया और गाने 'मोरे पिया' के कुछ सेकंड ही सही, ये आखिरी बार था जब वे स्क्रीन पर साथ नजर आए.

Featured Video Of The Day
Fake Beauty Products बेचने वाली Influencer Sandeepa Virk Money Laundering केस में गिरफ्तार|ED| Hyboo
Topics mentioned in this article