जब फैन को सलमान खान के साथ सेल्फी लेनी पड़ी महंगी, भाईजान ने गुस्से में फेंक दिया था फोन- देखें शॉकिंग वीडियो

अपने एक फैन के साथ खराब बर्ताव करते हुए सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने फैन का मोबाइल फोन छिनते दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जब सलमान खान ने फैन के साथ दिखाया खराब बर्ताव
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए हर वक्त दीवाने रहते हैं. भाईजान को देखते हुए फैंस मोबाइल से सेल्फी लेने के लिए उतावले रहते हैं. लेकिन कभी-कभी सलमान खान फैंस के साथ ऐसा बिहेवियर दिखा देते हैं, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं करता है. अपने एक फैन के साथ खराब बर्ताव करते हुए सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने फैन का मोबाइल फोन छिनते दिखाई दे रहे हैं.

रेडिट पर सलमान खान का यह थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. अभिनेता का यह एयरपोर्ट वीडियो जिसमें वह अपने एक फैन का वीडियो छिनते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सलमान खान एयरपोर्ट से निकल रहे हैं. तभी उनका एक फैन सेल्फी ले रहा होता है. लेकिन सलमान खान उसे सेल्फी देने के बजाय उसका फोन छीन लेते हैं. वहीं सिक्योरिटी गार्ड फैन को रोक देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोग कमेंट कर रहे हैं.

In 2020 Salman knocked a fans phone down at the airport
by u/Sonam-Ki-Kutiya in BollyBlindsNGossip

आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान अपने करीबी दोस्त शाहरुख खान और आमिर खान के साथ पार्टी करने की वजह से चर्चा में थे. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार 16 मई को शाहरुख खान और आमिर खान ने सलमान खान के घर गैलेक्सी में जमकर पार्टी की. इन दोनों खान की पार्टी सुबह 4 बजे तक चली. वेबसाइट की सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी में सलमान, शाहरुख और आमिर खान ने अपने फिल्म करियर से जुड़ी गलतियों, असफलताओं, सफलता और सभी अजीब किस्से-कहानियों पर बात की. इस पार्टी में सलमान और शाहरुख ने आमिर को अपना ब्रेक कम करने और जल्द से जल्द फिल्म सेट पर वापस आने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने आमिर के एक्टिंग से ब्रेक के संबंध में लगातार हंसी-मजाक के किए और परफेक्शनिस्ट ने भी यह कहते हुए स्वीकार किया कि 'मैं बहुत सारी स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं'.

Advertisement

धनुष, करीना और जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
कई ऐतिहासिक सभ्यताओं में कबूतर की बड़ी जगह रही | NDTV Xplainer | Pigeon