सलमान खान ने शेयर किया किच्चा सुदीप की 3डी मिस्ट्री थ्रिलर 'Vikrant Rona' का ट्रेलर, 14 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

विक्रांत रोणा को उत्तर भारत में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'विक्रांत रोणा' 14 भाषाओं में रिलीज होगी
नई दिल्ली:

किच्चा सुदीप की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विक्रांत रोणा' रिलीज से पहले से ही चर्चा में है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर देख कर अब फैंस को फिल्म के रिलीज का इंतजार है. इस ग्लोरी को और बढ़ाते हुए विक्रांत रोणा को अब उत्तर भारत में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. निर्देशक अनूप भंडारी के कमाल के विजन को दर्शाती यह फिल्म दर्शकों को उनकी सीटों से चिपके रहने पर मजबूर कर देगी.

बता दें, 'विक्रांत रोणा' में किच्चा सुदीप लीड रोल में है. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी हैं. यह पैन वर्ल्ड 3डी फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी. साथ ही अरबी, जर्मन, रूसी, मंदारिन और अंग्रेजी जैसी भाषाओं में भी इसके रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म का ट्रेलर सलमान खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की है. 14 भाषाओं में डब होने वाली इस फिल्म का हिंदी रिलीज सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी करेगी.

किच्चा सुदीप स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया हैं. फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत इसे निर्मित किया है और इनवेनियो ओरिजिन्स के अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित है.
 

ये VIDEO भी देखें : शिल्पा शेट्टी एयरपोर्ट पर व्हाइट ड्रेस में चहकती नजर आईं

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti ने Putin India Visit से पहले बताया, 'भारतीय धरती पर रहेगी रुसी सेना'! | Mic On Hai