सलमान खान ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शेयर की ये 2 तस्वीरें, फैन्स बोले - टाइगर फॉर्म में आ रहा है

सलमान खान ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी ये तस्वीरें शेयर कीं. इनके साथ भाई की फिटनेस पर उठ रहे सवाल भी बंद हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिम में पसीना बहाते सलमान खान
नई दिल्ली:

सलमान खान फिर से फिटनेस मोड में आ गए हैं. 59 साल की उम्र में पेड़ पर आसानी से चढ़कर सबको इंप्रेस करने के बाद उन्होंने अपने हालिया वर्कआउट सेशन की कुछ चौंका देने वाली फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो पोस्ट की, जिसमें जिम में पसीना बहाते हुए अपने बड़े बाइसेप्स को दिखाया गया है.

प्रेरणा के लिए नेटिजन्स का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "प्रेरणा के लिए शुक्रिया". रणवीर सिंह ने पोस्ट पर "हार्ड हार्ड" लिखकर रिएक्ट किया. वरुण धवन ने कमेंट सेक्शन में कई फायर इमोजी बनाए.'स्काई फोर्स' के एक्टर वीर पहाड़िया ने पोस्ट के नीचे एक क्राउन इमोटिकॉन डाला.

11 अप्रैल को सलमान ने एक वीडियो पोस्ट किया इसमें वे जामुन के एक पेड़ की ऊंची शाखा पर चढ़ते हैं और उसे हिलाते हैं ताकि जामुन नीचे रखे कपड़े पर गिरें. वीडियो में सलमान बेहद फिट और एक्टिव दिख रहे थे, जिससे उनकी बॉडी खराब होने की आलोचना बंद हो गई. हालांकि, सलमान के लिए सब कुछ ठीक नहीं है क्योंकि एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें जान से मारने की नई धमकी मिली है.

रिपोर्ट के अनुसार, धमकी भरे मैसेज में दावा किया गया है कि 'सुल्तान' अभिनेता को गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके घर पर हमला करके या उनकी कार को विस्फोटकों से निशाना बनाकर मारने को कोशिश की जाएगी. यह धमकी एक साल पहले मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों के उनके बांद्रा स्थित आवास पर चार गोलियां चलाने के बाद मिली थी.

Advertisement

अधिकारी के अनुसार, वर्ली पुलिस ने ताजा धमकी के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने सलमान के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून पर लाइव डिबेट में Supreme Court के वकीलों में बहस | NDTV India