सलमान खान ने एक्स पर खुद का एक फोटो शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, मेहनत करो सही दिशा में उन्हीं पर वो मेहरबान और बनाएगा. उन्ही को उनके हुनर का पहलवान. वहीं आगे भाईजान ने इंग्लिश में फैंस को ही ट्रांसलेट करने की जिम्मेदारी दे दी है. लेकिन इस पोस्ट के साथ जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींचा वह है उनके पीछे रखा पोस्टर. इस पोस्ट को देखते ही फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह सलमान खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर हिंट है.
फोटो में सलमान खान नीली टीशर्ट में कैमरा की तरफ देखते हुए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं भाईजान के पीछे टेबल पर रखा पोस्टर ध्यान खींच रहा है, जिसमें उनका खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है. इस पोस्ट को देखते ही फैंस ने रिएक्शन दिया है.
एक यूजर ने लिखा, पीछे देखें गलवान पेंट पोस्टर है. मैं फिल्म के लिए तैयार हूं. दूसरे यूजर ने लिखा, गलवान फिल्म की शूटिंग के लिए ऑल द बेस्ट. तीसरे यूजर ने लिखा, यह नई फिल्म का पोस्टर है आपके पीछे.
बता दें, माना जा रहा है कि सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिया है, जो गलवान वैली क्लैश पर बेस्ड है. हालांकि अभी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार सिकंदर में नजर आए थे, जिसमें रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, जतिन सरना, संजय कपूर, प्रतीक स्मिता पाटिल और किशोर अहम किरदार में नजर आए थे.