सलमान खान ने बदल लिए अपने अंदाज? नई तस्वीर में कुछ ऐसा दिखा लुक

सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैन्स के बीच हलचल मचा दी. कोई लुक की तारीफ करता दिखा तो कोई पूछ रहा भाई इतने सीरियस क्यों हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान ने शेयर की नई तस्वीर
नई दिल्ली:

सलमान खान की अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर काफी समय से जबरदस्त क्रेज है. अभी हाल में इस फिल्म से सलमान खान का लुक रिवील किया गया था. अब फिर सलमान ने एक तस्वीर शेयर कर हलचल मचा दी है. इस नई तस्वीर में सलमान खान हल्की दाढ़ी और मूंछ के साथ काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. हो सकता है कि फिल्म की शूटिंग चल रही हो इसलिए भाईजान इसी लुक में नजर आ रहे हैं. फिर समय समय पर फोटो शेयर करेंगे तो फैन्स के बीच इस फिल्म को लकर चर्चा भी बनी रहती है. भाई फोटो शेयर करें तो फैन्स तो तारीफ करने उतर ही आते हैं. इस तस्वीर को भी फैन्स और चाहने वालों का काफी प्यार मिल रहा है. 

हाल में रिलीज हुआ था फिल्म का मोशन पोस्टर 

सलमान खान की अगली मैच अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का मोशन पोस्टर हाल में रिलीज किया गया था. इसमें सलमान के चेहरे पर खून के निशान, बड़ी मूंछें और आंखों में देशभक्ति की चमक दिखी. पोस्टर से साफ पता चलता है कि फिल्म एक सच्ची लड़ाई की कहानी पर बनी है, जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी. ये जंग बहुत ऊंचाई पर, 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी और भारत की हिम्मत को दिखाती है. पोस्टर में वही जोश और गर्व दिख रहा है जो फिल्म में देखने को मिलेगा. 

2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक खतरनाक झड़प हुई थी. यह इलाका लद्दाख में है और लंबे समय से विवादित सीमा क्षेत्र माना जाता है. 15 जून को हुई इस भिड़ंत में दोनों देशों के सैनिकों की जान गई थी और ये लगभग 45 साल में पहली बार था जब भारत-चीन सीमा पर जानें गईं. इस लड़ाई में बंदूकें नहीं चलीं क्योंकि उस इलाके में हथियारों के इस्तेमाल की मनाही थी. सैनिकों ने डंडों, पत्थरों और हाथों से ही संघर्ष किया था. यह घटना भारत और चीन के रिश्तों में एक बड़ा मोड़ साबित हुई थी.

अब बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान को एक बिल्कुल नए अवतार में देखने का जोश अपने चरम पर है. ये फिल्म एक ऐसा अनुभव बनने जा रही है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. ये कहानी हर भारतीय को देखनी चाहिए, क्योंकि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारे जज़्बे और बहादुरी की दास्तान है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Corruption का 'X-Ray'! Congress विधायक के ठिकानों पर ED का छापा, नोटों के बंडल और सोने का अंबार