सलमान खान ने एक बार फिर इंटरनेट यूजर्स को हैरत में डाल दिया है. फैन्स नई तस्वीर में सलमान खान का अंदाज देखकर दिल हारने से खुद को रोक नहीं पा रहे है. रोकें भी कैसे सलमान भाई इंस्टाग्राम पर शर्टलेस जो नजर आ रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि भाईजान शर्टलेस हुए क्यों तो बता दें कि इस तस्वीर के साथ दबंग खान ने अपनी एक फिल्म का प्रमोशन भी किया. अरे नहीं नहीं सिकंदर नहीं बल्कि उनकी 31 साल पुरानी एक फिल्म दोबारा थियेटर्स में आई है. सलमान ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में इसी फिल्म को प्रमोट किया. इस फिल्म का नाम है 'अंदाज अपना अपना'.
सलमान खान ने अपनी तीन शर्टलेस तस्वीरें शेयर कीं और इसके साथ कैप्शन में लिखा, ये लो जी सनम हम आ गए....अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी. सलमान की इस पोस्ट पर कई फैन्स और फॉलोअर्स के कमेंट आए लेकिन सबका ध्यान खींचा नेटफ्लिक्स की चुटकी पर. नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम से कमेंट आया, गुस्सा क्यों करेंगे. हम तो स्वागत करेंगे. वहीं सलमान के फैनपेज सलमान नेटवर्क ने लिखा, गुस्सा नहीं हूं मैं तुमसे...मूड थोड़ा ऑफ था तुम्हें देखकर अच्छा हो गया.
एक फैन ने लिखा, हमारा टाइगर दहाड़ने के लिए तैयार है. एक ने लिखा, आग लगा दी...आग लगा दी. एक ने लिखा टाइगर का जलवा. बता दें कि सलमान खान और आमिर खान की अंदाज अपना अपना हाल में थियेटर्स में री-रिलीज हुई है. साल 1994 में आई इस फिल्म को उस वक्त तो खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन धीरे-धीरे इसे क्लासिक कॉमेडी कैटेगिरी में शामिल किया गया.