फिल्म स्टार्स और फिटनेस एक ही सिक्के के दो पहलु बन चुके हैं. लोग इस मामले में इंस्पिरेशन के लिए सेलेब्स की तरफ ही देखते हैं. आप भी शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन और यहां तक कि रणबीर कपूर जैसे स्टार्स की बॉडी देखकर सोचते होंगे कि कितने फिट हैं. अब जरा सोचिए कि अगर आपके ये चहेते एक्टर मोटे हो जाएं तो कैसे लगेंगे. इमैजिन नहीं कर पा रहे ना? चलिए कोई नहीं हम आपको एआई तकनीक की मदद से बनाई गई इन एक्टर्स की तस्वीर दिखाने वाले हैं. एआई तकनीक से बनी आपके फेवरेट एक्टरों की ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर शाहरुख, ऋतिक या रणबीर मोटे हो गए तो उनका क्या हाल होगा.
AI तकनीक ने कर दिया मशहूर एक्टरों के साथ खेल
फेसबुक पर हाल ही में एक कॉमेडियन फैन पेज पर ऐसे ही कई एक्टरों की तस्वीर शेयर की गई हैं. एआई तकनीक की मदद से इन एक्टर्स को मोटा दिखाया गया है. सबसे पहले इरफान खान दिखते हैं. वो मोटे भी प्यारे लग रहे हैं. इसके बाद पुलिस की वर्दी में मोटे ताजे रणवीर सिंह दिखाई दे रहे हैं. ऐसे लगता है मानों उनके अंदर किसी ने हवा भर दी है. इसके बाद सबके फेवरेट ऋतिक रोशन की फोटो है जो अपनी फिल्म वॉर के गेटअप में हैं लेकिन मोटे हो गए हैं.
मोटे ताजे शाहरुख और सलमान को देखकर फैंस हुए हैरान
शाहरुख खान की फोटो देखकर आप वाकई हैरान हो जाएंगे. स्लिम फिट शाहरुख इस फोटो में इतने मोटे हो गए हैं कि सड़क पर चल तक नहीं पा रहे हैं. इसके बाद स्टारों के स्टार अमिताभ बच्चन की फोटो है जो काफी गोल मटोल दिख रहे हैं. अगली फोटो दबंग सलमान खान की है, छोटे से हेयर कट में सलमान हैवी वेट चैंपियन की तरह दिख रहे हैं. सबसे आखिर में हर दिल अजीज रणबीर कपूर हैं जो मोटे होने के साथ साथ कुछ आलस में भी दिख रहे हैं. उन्हें देखकर लगता है मानों खाना और सोना दो ही काम बचे हैं उनके पास. रणबीर सिंह की फोटो देखकर कुछ लोग कह रहे हैं कि वो अर्जुन कपूर की तरह दिख रहे हैं और कुछ का कहना है कि वो बिलकुल अपने पिता की तरह दिख रहे हैं.