आधी रात को सलमान के घर पर मिले आमिर-शाहरुख, पहले हुई जमकर पार्टी और फिर तीनों खान ने कर डाली ये प्लानिंग

हाल ही में सलमान, शाहरुख और आमिर खान साथ में मिलकर पार्टी की. इस पार्टी में उन्होंने एक-दूसरे की साथ शानदार बॉन्ड शेयर किया और आगे करियर की प्लानिंग के बारे में बात की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आधी रात को सलमान के घर पर मिले आमिर-शाहरुख
नई दिल्ली:

सलमान, शाहरुख और आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार कलाकारों में से एक हैं. यह शानदार कलाकार होने के बावजूद तीनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. सलमान, शाहरुख और आमिर खान करीब 30 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. अपने इस करियर में यह तीनों कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. इस बीच ऐसी खबरें हैं कि हाल ही में सलमान, शाहरुख और आमिर खान साथ में मिलकर पार्टी की. इस पार्टी में उन्होंने एक-दूसरे की साथ शानदार बॉन्ड शेयर किया और आगे करियर की प्लानिंग के बारे में बात की. 

अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार 16 मई को शाहरुख खान और आमिर खान ने सलमान खान के घर गैलेक्सी में जमकर पार्टी की. इन दोनों खान की पार्टी सुबह 4 बजे तक चली. वेबसाइट की सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी में सलमान, शाहरुख और आमिर खान ने अपने फिल्म करियर से जुड़ी गलतियों, असफलताओं, सफलता और सभी अजीब किस्से-कहानियों पर बात की. इस पार्टी में सलमान और शाहरुख ने आमिर को अपना ब्रेक कम करने और जल्द से जल्द फिल्म सेट पर वापस आने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने आमिर के एक्टिंग से ब्रेक के संबंध में लगातार हंसी-मजाक के किए और परफेक्शनिस्ट ने भी यह कहते हुए स्वीकार किया कि 'मैं बहुत सारी स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं'.

दूसरी ओर, आमिर ने अपने दो दोस्तों को यूरोप या अमेरिका की छुट्टी पर उनके साथ जाने की सलाह दी क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनके लिए काम के बोझ के बजाय चीजों को आसान बनाने का समय है. चर्चा की कि आज के समय और उम्र में सही विषयों की चुनौती को कैसे लेना महत्वपूर्ण है. इसके अलावा शाहरुख खान ने आमिर और सलमान खान के साथ अपनी  आने वाली फिल्म डंगी को लेकर भी ढेर सारी बातें की. 

Advertisement

सलमान खान ने एक युवा प्रशंसक को हवाई अड्डे के बाहर गले लगाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की