VIDEO: ईशा अंबानी के संगीत सेरेमनी में सलमान खान बने बैकग्राउंड डांसर, इस तरह 'भाईजान' को डांस करता देख फैन्स रह गए शॉक

सलमान खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सलमान के फैन्स हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान अंबानी की पर्टी में बने बैकग्राउंड डांसर
नई दिल्ली:

हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारों ने शानदार परफॉरमेंस दी. सलमान खान (Salman Khan) भी इस इवेंट में मौजूद रहे, जिसके बाद उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हुए. इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वे बैकग्राउंड डांसर के तौर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आई हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो NMACC इवेंट का नहीं है. यह वीडियो एक थ्रोबैक वीडियो है. यह वीडियो मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के संगीत सेरेमनी का है. आप इस वीडियो में सलमान खान को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ स्टेज पर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर डांस करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो में आप अनंत और राधिका को स्टेज पर गिटार लेकर डांस करते हुए देख सकते हैं. वहीं सलमान उनके पीछे बैकग्राउंड में डांस करते दिख रहे हैं.

वहीं, भाईजान के फैन्स इस बात को डाइजेस्ट नहीं कर पा रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया है. लोग कह रहे हैं कि सुपरस्टार होने के बाद भी सलमान अंबानी की पार्टी में बैकग्राउंड डांसर बने हुए हैं. यह बात लोगों को रास नहीं आ रही है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'भाई को बैकग्राउंड डांसर बना दिया'. वहीं एक ने लिखा, 'पैसा कुछ भी करवा सकता है'. 

ये भी देखें: मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्‍च, साथ में सेल्‍फी लेते आए नजर

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया