सलमान खान ने भतीजे अरहान खान को हिंदी ना आने पर लगाई फटकार, बोले- आपको शर्म आनी चाहिए...

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने 2024 में अपना पॉडकास्ट डंब बिरयानी लॉन्च किया है. तब से उनका पॉडकास्ट चर्चा में  हैं. हाल ही में इसका एक नया एपिसोड आया है, जिसके उनके अंकल सुपरस्टार सलमान खान नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान के साथ अरहान खान
नई दिल्ली:

Salman Khan Schools Arhaan Khan: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने 2024 में अपना पॉडकास्ट डंब बिरयानी लॉन्च किया है. तब से उनका पॉडकास्ट चर्चा में  हैं. हाल ही में इसका एक नया एपिसोड आया है, जिसके उनके अंकल सुपरस्टार सलमान खान नजर आए. बातचीत के दौरान सलमान ने अरहान को हिंदी ठीक से ना बोलने पर उन्हें फटकार लगाई. इस एपिसोड में सलमान खान अरहान खान और उनके दोस्तों को हिंदी को टोका. उनकी भाषा की समझ के बारे में कमेंट करते हुए सलमान ने कहा, - 'पहले तो आप सब हिंदी में पॉडकास्ट करो.' दरअसल अरहान के दोस्त अंग्रेजी में बात कर रहे थे. सलमान के टोकने पर अरहान के दोस्तों में से एक ने कहा कि हां उनकी हिंदी बहुत खराब है. तब सलमान ने कहा कि सभी 'अब से हिंदी में बोलो, और मैं इसे सही कर दूंगा.'

तब अरहान ने हंसते हुए कहा, वे पहले से ही हिंदी सीख रहे हैं. सलमान ने उन्हें हिंदी में बोलने का महत्व बताते हुए कहा, 'आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए कि आप हिंदी नहीं जानते. आपको उन दर्शकों को ध्यान में रखना चाहिए जो पूरी तरह से हिंदी बोलते हैं.  आप यह अपने लिए कर रहे हैं, है न, और किसी को दिखाने के लिए नहीं?" बाद में सलमान उनसे पूछते हैं, 'क्या आप इस पॉडकास्ट से पैसे कमाने की प्लानिंग बना रहे हैं? फिर सलमान अपने भतीजे और उसके दोस्तों को करियर के लिए जरूरी सलाह देते दिखे. 

इसी पॉडकास्ट के दौरान सलमान खान ने कहा कि वह आमतौर पर दिन में सिर्फ दो घंटे सोते हैं. कभी-कभी महीने में एक बार पूरे 7-8 घंटे सो पाते हैं. उन्होंने बताया कि वह कभी-कभी तो वह सेट पर ब्रेक के दौरान झपकी ले लेते हैं.वह तभी सो पाते हैं, जब उनके पास करने के लिए कुछ नहीं होता. सलमान कहते हैं कि वह उन परिस्थितियों में पूरी नींद कर पाते हैं, जहां उनका कोई कंट्रोल नहीं होता, जैसे कि फ्लाइट में टर्बूलेंस के दौरान या जब वह जेल में थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में बुरी तरह हारने के बाद Kejriwal ने शनिवार से सोमवार तक क्या क्या राजनीतिक काम किया? | AAP