सलमान खान ने Sidharth Shukla के निधन पर किया Tweet, लिखा- 'तुम बहुत याद किए जाओगे'

Sidharth Shukla Heart Attack Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sidharth Shukla Heart Attack Death: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर सलमान खान हुए दुखी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. सिद्धार्थ शुक्ला का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह सिर्फ 40 साल के थे. उनके निधन की खबर से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक की लहर है. फैन्स के साथ-साथ सितारे भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे. सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सिद्धार्थ तुम बहुत जल्दी चले गए. सलमान खान इन दिनों रूस में हैं और जैसे ही उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के निधन का पता चला उन्होंने ट्वीट कर दुख जताया है.

सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा है: "बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ... तुम बहुत याद किए जाओगे. परिवार के प्रति संवेदना..." सलमान खान ने इस तरह अपने चहेते बिग बॉस कंटेस्टेंट को याद किया है. शो में भी दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती थी. बिग बॉस 13 में कई मौकों पर सलमान, सिद्धार्थ से मजाक करते थे और बड़े भाई की तरह सलाह भी देते थे. सिद्धार्थ भी सलमान खान के प्रति काफी आदर दिखाते थे. इसी शो में सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोड़ी बनी थी, जिसका नाम सिडनाज दिया गया था.

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर काफी झकझोर देने वाली है. क्योंकि वो हाल ही में बिग बॉस ओटीटी पर भी नजर आए थे. और अब जबकि बिग बॉस 15 भी जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के कई प्रोमो वीडियो भी आ चुके हैं. ऐसे में बिग बॉस के नामी गिरामी चेहरे का यूं अचानक चले जाना पूरे शो और फैन्स के लिए दुख भरी खबर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?