वहीं आंखें, वहीं अंदाज, स्माइल से किया पूरी तरह कंफ्यूज, सलमान के इस हमशक्ल को देख फैंस बोले- धोखा हो गया भाई...

इस हमशक्ल के चेहरे को साइड से देखने पर वो बिल्कुल सलमान खान की तरह नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान का ये हमशक्ल कर गया फैंस को कंफ्यूज

बॉलीवुड के सुपरस्टार और दबंग कहे जाने वाले सलमान खान के देश और दुनिया भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में सलमान खान के हमशक्ल के वीडियो को देख फैंस बेहद कंफ्यूज हो गए हैं. इस हमशक्ल का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोगों का सिर चकरा गया है. इस हमशक्ल के चेहरे को साइड से देखने पर वो बिल्कुल सलमान खान की तरह नजर आता है.

सलमान का हमशक्ल

विक्रम सिंह राजपूत नाम के इंस्टाग्राम यूजर का ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे शख्स का हुलिया सलमान खान से काफी मिलता जुलता है. साइड एंगल से तो वह पूरा ही सलमान खान ही लग रहा है. ताज्जुब की बात है कि इसकी आंखें भी सलमान से मिलती हैं और स्माइल भी. नीले रंग की डेनिम शर्ट पहने ये शख्स सलमान के गाने पर लिप सिंक कर रहा है.  

यूजर्स बोले- पक्का सलमान लग रहे

वीडियो पर 50 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, भाई सलमान खान का चेहरा आपसे काफी मिलता है. वहीं दसरे ने लिखा, पूरे सलमान लग रहे हैं. वहीं तीसरे यूजर ने वीडियो में दिख रहे शख्स को सलमान खान और रवि किशन का मिक्सअप बताया. एक अन्य ने लिखा, इस उम्र में सलमान खान भी इतने अच्छे नहीं दिखते थे.

Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay BMC polls 2026 में Marathi VS Non Marathi पर छिड़ गई तीखी बहस | BMC Elections 2026