सलमान खान की विदेशी गर्लफ्रेंड की 10 तस्वीरें, 8वीं फोटो देख कर कहेंगे-कटरीना- ऐश्वर्या से जरा भी कम नहीं...

यूलिया वंतूर एक रोमानियाई टीवी प्रेजेंटर, मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर हैं. वह सलमान खान के लिए भी गाने गा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

Salman Khan Girlfriend Lulia Vantur 10 photos: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की यूं तो कई गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं, जिसमें देसी और विदेशी दोनों शामिल हैं, लेकिन 59 की उम्र में सलमान आज भी कुंवारे है और आज भी सलमान के अफेयर के चर्चे हैं. बीते कई समय से वह यूलिया वंतूर के साथ ज्यादातर चर्चा में रहे. देखेंगे सलमान खान की रूमर्ड विदेशी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की 10 तस्वीरें.



यूलिया वंतूर एक रोमानियाई टीवी प्रेजेंटर, मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर हैं. वह सलमान खान के लिए भी गाने गा चुकी हैं. वह 45 साल की हैं और सलमान खान से उम्र में 14 साल छोटी हैं.



यूलिया का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं था और वह रोमानिया में ही अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी, लेकिन डबलिन में उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई.


सलमान खान डबलिन में फिल्म बॉडीगार्ड की शूटिंग कर रहे थे. सलमान खान से मिलने के बाद यूलिया ने भारत आने का फैसला किया और फिर बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया.



रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने ही यूलिया को मुंबई आने को कहा था और साल 2011 में यूलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई पहुंची थीं, लेकिन जल्दी ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.



इसके बाद सलमान खान ने यूलिया की मदद की और जिसके चलते दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब जोर पकड़ लिया. यूलिया को सलमान खान के साथ बी-टाउन पार्टी और कई इवेंट में साथ में देखा गया था.

Advertisement



यूलिया लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में रही थीं. इस दौरान सलमान और यूलिया की शादी के भी खूब चर्चे हुए, लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया.



कहा जाता है कि यूलिया ने रोमानियाई ग्रैमी-नॉमिनेटेड सिंगर मरियम मोगा से शादी रचाई थी और शादी के चार साल बाद ही दोनों अलग-अलग हो गये थे. यूलिया अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान हैं.

Advertisement


पेरेंट्स यूलिया को मजिस्ट्रेट बनाना चाहते थे. यूलिया ने लॉ की पढ़ाई की थी.  उन्हें बचपन से वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और टेनिस खेलने का शौक था. वहीं, यूलिया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.


यूलिया ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 2011 में मेट्रोपोलिस थिएटर के मंच पर लॉट्रेक ला बोर्डेलो नाटक से की थी, जिसका निर्देशन होरासीउ मोलेले ने किया था. यूलिया को ट्रेवल करना बहुत पसंद है.

Advertisement

यूलिया ने कहा था कि भारत में उन्हें कोई नहीं जानता था और लोग उनका नाम यूलिया की जगह लूलिया बोलते थे. मॉडल ने बताया कि उनके नाम की शुरुआत आई से होती है और वह रोमानिया की जानी मानी हस्ती हैं.



 

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final BREAKING NEWS: पाकिस्तान 146 पर सिमटा, Kuldeep ने झटके 4 विकेट
Topics mentioned in this article