सलमान खान ने बताया कौनसी गलती डुबा सकती है बड़े से बड़े स्टार का करियर, दबंग खान ने खुद को यूं रखा सेफ

सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर की रिलीज से पहले एनडीटीवी से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने इस एक गलती का भी जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान ने बताया कौनसी सोच डुबा सकती है करियर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के स्टार सलमान खान अपनी मचअवेटेड ईद रिलीज सिकंदर के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं. NDTV के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत ने एक दिलचस्प मोड़ तब लिया जब सलमान खान की को-स्टार रश्मिका मंदाना ने उनकी पर्सनैलिटी के बारे में एक कमेंट किया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सबसे बड़े नामों में से एक होने के बावजूद, सलमान स्टीरियोटाइपिकल "सुपरस्टार एनर्जी" को बाहर निकालने के बजाय एक शांत ऑरा रखते हैं.

उनके कमेंट का जवाब देते हुए सलमान खान ने स्टारडम पर अपना विजन शेयर किया जिससे यह साफ हो गया कि वह खुद को लार्जर देन लाइफ नहीं मानते हैं. सलमान खान ने कहा, "सुपरस्टार काम नहीं करते" यह साफ करने की कोशिश करते हुए कि वह और उनके साथ के स्टार्स खुद को कैसे देखते हैं.

उन्होंने कहा, "आप हमें कभी भी खुद को सुपरस्टार कहते हुए नहीं सुनेंगे. आप हमारी फिल्मों में भी ऐसा कभी नहीं देखेंगे." इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा के सबसे बड़े आइकन की बात की जिसमें रजनीकांत, थलपति विजय और सूर्या जैसे नाम शामिल थे.

Advertisement

सलमान खान ने बताया कि उनके फैन्स की संख्या और असर के बावजूद उनमें से कोई भी सेट पर सुपीरियर होने का भाव नहीं रखता. उन्होंने बताया, "वे आपको कभी भी यह एहसास नहीं होने देंगे कि आप किसी महान व्यक्ति के साथ काम कर रहे हैं."

Advertisement

सलमान खान के लिए, मेन बात यह है कि असली स्टारडम दर्शकों के प्यार और एक्सेप्टेंस में है. उन्होंने कहा, "हम खुद को भगवान नहीं मानते. हमने खुद को उन लोगों की वजह से बनाया है जो हमें सपोर्ट करते हैं." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री अपने दर्शकों के दम पर चलती है और यह उनकी वैलिडिटी ही है जो किसी एक्टर को किसी पोजीशन पर खड़ा करती है.

Advertisement

सलमान खान ने उन लोगों के लिए भी चेतावनी दी जो पॉपुलैरिटी को अपने सिर पर हावी होने देते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "जिस पल कोई शख्स खुद को भगवान, सुपरस्टार के रूप में सोचना शुरू कर देता है, उसका करियर डूब जाता है."

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि आज फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर नहीं हैं जो खुद को "सुपरस्टार" कहते हों. सलमान खान तीन दशक से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में हैं और उन्हें सुपरस्टार होने का महत्व पता है. फिर भी वे अपने करियर को उसी सादगी और सहजता से आगे बढ़ाना चाहते हैं जैसा कि रश्मिका मंदाना ने बखूबी बताया है.

एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. 2 घंटे और 20 मिनट की यह फिल्म मास लेवल पर दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना जैसे कलाकारों की टोली है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News