32 साल बाद सलमान खान का 90s की अपनी को स्टार के साथ रियूनियन, अपकमिंग फिल्म के सेट से वायरल हुई फोटो, फैंस को आई गुजरे जमाने की याद

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के सेट से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह 1992 में आई सूर्यवंशी फिल्म की एक्ट्रेस शीबा साबिर के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सूर्यवंशी एक्ट्रेस शीबा साबिर के साथ सलमान खान की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. लेकिन 90 के दशक में जो उनका चार्म था उसे आज भी कोई टक्कर नहीं दे पाया. काजोल, उर्मिला मातेंडकर, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा जैसी एक्ट्रेसेस के साथ उन्होंने काम किया. इसी बीच उनकी लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जिसमें 1992 में आई फिल्म सूर्यवंशी की को स्टार एक्ट्रेस शीबा अक्षदीप साबिर के साथ वह पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देख फैंस पुराने दिनों की याद करते हुए दिख रहे हैं. 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शीबा साबिर ने एक फोटो शेयर की, जो उनकी अपकमिंग के सेट की है. वहीं सलमान खान सफेद धोती कुर्ते में और शीबा ब्लैक एंड पर्पल ड्रेस में नजर आ रही हैं. जबकि टाइगर श्रॉफ स्काई डेनिम में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आसपास एक बड़ा सेट लगा हुआ दिख रहा है. इस तस्वीर को देख फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ लोगों ने फिल्म का नाम बाघी 4 बताया है. जबकि एक यूजर ने लिखा, फिल्म कौन सी है. सलमान बेहद हैंडसम लग रहे हैं. 

Advertisement

शीबा साबिर की बात करें तो 90 के दशक की पॉपुलर अदाकारा रहीं शीबा ने सूर्यवंशी, प्यार का साया, ये आग कब बुझेगी, मिस 420 और मिस्टर बॉन्ड जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं कुटुंब, करिश्मा, सौभाग्यलक्ष्मी और नागिन 6 जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. जबकि बातें कुछ अनकही सी में पम्मी सूद के किरदार में वह दर्शकों का दिल जीत रही हैं. 

Advertisement

सूर्यवंशी की बात करें तो सलमान खान, अमृता सिंह, शीबा साबिर, सईद जाफरी, पुनीत इस्सर, कादर खान और शक्ति कपूर इस फिल्म में नजर आए थे. 1992 में रिलीज इस फिल्म को राकेश कुमार ने डायरेक्ट किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America से हुई JP Andolan की Funding? Shivanand Tiwari ने कही ये बात