Katrina Kaif की बहन इसाबेल की डेब्यू फिल्म 'टाइम टू डांस' का ट्रेलर रिलीज, Salman Khan ने दिया ये रिएक्शन

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) की फिल्म के ट्रेलर पर सलमान खान (Salman Khan) ने रिएक्शन दिया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान (Salman Khan) शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) और सूरज पंजोली (Sooraj Pancholi) की फिल्म 'टाइम टू डांस' (Time To Dance) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. अब इस पर सलमान खान (Salman Khan) ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया और अपने शब्दों से टीम का हौसला बढ़ाया है. बता दें कि इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) की यह डेब्यू फिल्म है.

इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) और सूरज पंजोली (Sooraj Pancholi) की फोटो को शेयर कर सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा: "ऑल द बेस्ट टीम." उन्होंने इसके साथ ही इसाबेल कैफ और सूरज पंजोली को टैग भी किया है. 'टाइम टू डांस' (Time To Dance) फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो दिन में ही इसे 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि फिल्म को रेमो डिसूजा की वाइफ लिजेल डिसूजा ने प्रोड्यूस किया है.

इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) की फिल्म 'टाइम टू डांस' (Time To Dance) को स्टेनले मेनिनो डी कोस्टा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वलुस्चा डिसूजा और राजपाल यादव भी नजर आएंगे. 'टाइम टू डांस' एक रोमांटिक लव स्टोरी है जिसमें डांस का काफी अहम रोल है. इसाबेल कैफ इस फिल्म के अलावा 'सुस्वागतम खुशामदीद' (Suswagatam Khushaamadeed) में भी नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ पुलकित सम्राट की जोड़ी जमेगी.

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV